जनवरी में इंडिगो का शेड्यूल
-2 जनवरी, रात 9:45 बजे, भोपाल-दिल्ली फ्लाइट कैंसिल।
-10 जनवरी शाम 4:30 बजे वाली फ्लाइट कैंसिल।
-17 जनवरी को शाम 4:30 बजे वाली उड़ान रद्द।
-26 जनवरी शाम 4:30 व रात 9:45 बजे की फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी।
-20 जनवरी रात 9:30 बजे भोपाल-मुंबई फ्लाइट कैंसिल
-21 जनवरी सुबह 10:35 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट कैंसिल रहेगी।
-26 जनवरी रात 9:30 बजे और 30 जनवरी को सुबह 10:35 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट कैंसिल रहेगी।
-2, 9, 16 और 25 जनवरी सुबह 10:20 बजे वाली भोपाल-बेंगलुरु फ्लाइट कैंसिल रहेगी।
एयरपोर्ट पर चेक इन और बैगेज काउंटर पर सख्ती
राजाभोज एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही भीड़ को लेकर इन दिनों चेक इन एवं बैगेज काउंटर बढ़ाने की निर्देश प्रबंधन ने सभी विमानन कंपनियों को दिए हैं। दरअसल नए साल के अवसर पर शीतकालीन छुट्टियों को लेकर ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के कारण राजधानी के काफी लोग फ्लाइट से आवागमन कर रहे हैं। बाहर घूमने वालों की भी संख्या इसमें ज्यादा है। इसे देखते हुए भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी विमानन कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने चेक इन काउंटर और बैगेज जांच में लगातार कर्मचारियों की उपस्थिति रखें। इन्हें जांचने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन भी औचक निरीक्षण करेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी फ्लाइट के लेट होने की जानकारी शेयर करने के निर्देश प्रबंधन ने दिए हैं। ताकि एयरपोर्ट पर कोई भीड़ न बढ़े।