Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन तक कैंसिल रहेंगी बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई की फ्लाइट्स, ये है बड़ा कारण

यात्रियों की कमी से जनवरी में 10 दिन निरस्त रहेंगी उड़ानें

2 min read
Google source verification
cansil.jpg

Flights

भोपाल। यात्रियों की कमी को तकनीकी कारण बताकर इंडिगो एयरलाइन ने एक बार फिर जनवरी में अपनी अनेक उड़ानों को निरस्त किया है। इससे पहले दिसंबर में भी इसी प्रकार शेड्यूल उड़ानों को निरस्त कर कंपनी ने अपना घाटा रिकवर किया था। कंपनी का दावा है कि कुछ कैंसिलेशन शेड्यूल वापस ले लिए हैं। हालांकि बेंगलुरु की मॉर्निंग और दिल्ली की नाइट फ्लाइट को 2 जनवरी को कैंसिल रखा गया है, जबकि मुंबई फ्लाइट के कैंसिलेशन 20 से फिर शुरू होंगे। कंपनी ने दिसंबर के तीसरे सप्ताह में जनवरी तक 6 फ्लाइट्स के कैंसिलेशन की घोषणा की थी। मुंबई व बेंगलुरु की फ्लाइट 2, 9 और 16 जनवरी को कैंसिल रखी गई थी। कंपनी की बुकिंग वेबसाइट पर अब 30 जनवरी तक की स्थिति स्पष्ट है।

जनवरी में इंडिगो का शेड्यूल

-2 जनवरी, रात 9:45 बजे, भोपाल-दिल्ली फ्लाइट कैंसिल।

-10 जनवरी शाम 4:30 बजे वाली फ्लाइट कैंसिल।

-17 जनवरी को शाम 4:30 बजे वाली उड़ान रद्द।

-26 जनवरी शाम 4:30 व रात 9:45 बजे की फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी।

-20 जनवरी रात 9:30 बजे भोपाल-मुंबई फ्लाइट कैंसिल

-21 जनवरी सुबह 10:35 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट कैंसिल रहेगी।

-26 जनवरी रात 9:30 बजे और 30 जनवरी को सुबह 10:35 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट कैंसिल रहेगी।

-2, 9, 16 और 25 जनवरी सुबह 10:20 बजे वाली भोपाल-बेंगलुरु फ्लाइट कैंसिल रहेगी।

एयरपोर्ट पर चेक इन और बैगेज काउंटर पर सख्ती

राजाभोज एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही भीड़ को लेकर इन दिनों चेक इन एवं बैगेज काउंटर बढ़ाने की निर्देश प्रबंधन ने सभी विमानन कंपनियों को दिए हैं। दरअसल नए साल के अवसर पर शीतकालीन छुट्टियों को लेकर ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के कारण राजधानी के काफी लोग फ्लाइट से आवागमन कर रहे हैं। बाहर घूमने वालों की भी संख्या इसमें ज्यादा है। इसे देखते हुए भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी विमानन कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने चेक इन काउंटर और बैगेज जांच में लगातार कर्मचारियों की उपस्थिति रखें। इन्हें जांचने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन भी औचक निरीक्षण करेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी फ्लाइट के लेट होने की जानकारी शेयर करने के निर्देश प्रबंधन ने दिए हैं। ताकि एयरपोर्ट पर कोई भीड़ न बढ़े।