भोपालPublished: Aug 21, 2023 11:26:27 pm
प्रवेंद्र तोमर
- ट्रैफिक को लेकर कलेक्टोरेट की बैठक में 17 बिंदुओं पर चर्चा, बोट क्लव पर नहीं होगी पार्किंग
- शहर के डेढ़ दर्जन बड़े बाजारों में ट्रैफिक सुगम करने रिव्यू, व्यापारियों से बात करेंगे अफसर
भोपाल. शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के साथ बाजारों में बढ़ रही वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग को दुरुस्त करने बाजारों में फ्लोटिंग और फिक्स पार्किंग का विकल्प तलाशा जाएगा। इसके लिए न्यू मार्केट, दस नंबर, चौक बाजार, बिट्टन मार्केट, छह नंबर, चौक बाजार, शाहपुरा, जुमेराती व अन्य बाजारों से शुरूआत की जाएगी। शहर ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए कलेक्टोरेट में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त फ्रेंक नाेबल ए, एडीएम हरेंद्र नारायण, एडीएम प्रकाश सिंह चौहान व अन्य अफसर थे।
नो पार्किंग जाेन बनेगा बोट क्लब एरिया
बैठक में ही बोट क्लब एरिया को नो पार्किंग जोन बनाने के लिए यहां बोर्ड लगाने पर भी आम सहमति बन गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने निगमायुक्त को यहां नो पार्किंग के बाेर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।