भोपाल

weather of bhopal: राजाभोज एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स नहीं हो पाईं लैंड, किया डायवर्ट

धुंध के चलते पायलट को रनवे नहीं दिखाई दिया…

भोपालFeb 13, 2018 / 11:37 am

ब्रजेश शर्मा

भोपाल। शहर में पिछले कुछ दिनों से बदले मौसम ने किसानों को ही नहीं बल्कि फ्लाइट्स तक को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इसी के चलते मंगलवार को राजाभोज एयरपोर्ट पर सुबह के समय फ्लाइट्स लैंड नहीं हो पाईं।
जिसके चलते फ्लाइट्स को आसमान में ही काफी देर तक चक्कर लगाना पड़ा। जानकारी के अनुसार धुंध के चलते पायलट को रनवे नहीं दिख रहा है।

भोपाल में मौसम ख़राब होने के चलते बनी ये स्थिति…
– राजाभोज एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाया रहा।
– फ्लाइट लैंड नहीं होने के कारण उड़ाने डायवर्ट की जा रही हैं।
– जेट एयरवेज की दोनों दिल्ली और मुंबई की फ़्लाइट इंदौर डायवर्ट की गई।
– वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया।
– भोपाल एयरपोर्ट पर विज़िबिलिटी ज़ीरो होने के चलते हुई परेशानी।
भोपाल आने वाली कुल चार फ्लाइट डाइवर्ट हुईं
1. एयर इंडिया मुम्बई-भोपाल को जयपुर डाइवर्ट किया गया। सुबह 7.20 के स्थान पर दोपहर 12 बजे भोपाल पहुंची।
2. एयर इंडिया दिल्ली-भोपाल को जयपुर डाइवर्ट किया गया। सुबह 7.15 के स्थान पर सुबह 11.30 बजे भोपाल पहुंची।
3. जेट एयरवेज की मुम्बई-भोपाल को इंदौर डाइवर्ट किया गया। सुबह 7.के स्थान पर दोपहर 10.30 बजे भोपाल पहुंची।
4. जेट की दिल्ली-भोपाल को इंदौर डाइवर्ट किया गया। सुबह 7.30 के स्थान पर दोपहर 11 बजे भोपाल पहुंची।
भोपाल का मौसम…
भोपाल शहर में सुबह से ही धुंध छाई रही। जिसके चलते कई स्थानों पर विज़िबिलिटी चंद मीटर तक की ही गई।

IMAGE CREDIT: patrika
इससे पहले रविवार को भोपाल में काफी ओलावृष्टि हुई थी, जिसके चलते भोपाल में कई जगह पेड़ गिर गए, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के सामने लगा एक पोल भी पूरी तरह से झूकने के साथ ही कई जगह से मुड़ गया।
इसके बाद दोपहर 4 बजे से भोपाल में फिर से बादल जम कर गड़गड़ाहट करने लगे। और एक बार फिर हल्की बारिश हुई।
ये है अनुमान:
रविवार शाम को मौसम वैज्ञानिकों सहित जानकारों का कहना था कि अगले कुछ समय में पुन: भोपाल, विदिशा, सीहोर सहित आसपास के क्षेत्रों में weather change of madhya pradesh in hindi weather forecast पुन: ओले गिर सकते हैं। वहीं इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में भी अगले कुछ दिनों में मौसम खराब रह सकता है।
ये रहेगा भोपाल का मौसम…
– 12 फरवरी यानि सोमवार: इस दिन हल्की बारिश के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं इस दिन न्यूनतम तापमान 14 व अधिकतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है।
– 13 फरवरी यानि मंगलवार: वहीं मंगलवार का मौसम भी कमोबेश सोमवार की ही तरह रहेगा। वहीं वहीं इस दिन न्यूनतम तापमान एक डिग्री नीचे गिरते हुए 13 व अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर ही रहने का अनुमान है।
– 14 फरवरी यानि बुधवार: इस दिन सुबह व शाम के समय धुंध रहने का अनुमान है वहीं इस दिन तापमान मंगलवार की ही तरह न्यूनतम 13 डिग्री व अधिकतम 27 डिग्री रहने का अंदेशा है।
– 15 फरवरी यानि गुरुवार: इस दिन भी सुबह व शाम के समय मौसम में हन्की धुंध रहेगी। वहीं इस दिन तापमान में एक डिग्री की गिरावट दिख सकती है जिसके चलते न्यूनतम 12 डिग्री जबकि अधिकतम में भी एक डिग्री की बढ़ौतरी का अनुमान है ऐसे में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा!
ये हुआ था नुकसान…
1- कटारा हिल्स के पास खेतो मे लगी फसल को ओले ने किया चौपट।
जानकारों का मानना है कि मौसम की इस करवट का सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा। यह बारिश किसानों की चने की फसल को काफी हद तक प्रभावित madhya pradesh weather forecast करेगी। ग्रामीणों के अनुसार चना की फसल कटाई के लिए लगभग तैयार है, जिसे बेमौसम बरसात की वजह से काफी नुकसान होगा।

Home / Bhopal / weather of bhopal: राजाभोज एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स नहीं हो पाईं लैंड, किया डायवर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.