नवरात्रि प्रांरभ होने के पूर्व ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोधगया से बागेश्वरधाम आ गए थे। बाद में उन्होंने बागेश्वर धाम के सफ़ाई अभियान का नेतृत्व किया, खुद हाथ में झाड़ू उठाकर सफाई की। हजारों लोगों ने यह अभियान चलाकर नवरात्रि से पहले धाम को साफ, स्वच्छ बना दिया। उस दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को दर्शन दिए, आशीर्वाद दिया। इसके बाद से ही वे अज्ञातवास पर चले गए हैं।
यह भी पढ़ें : एरियर पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ब्याज सहित राशि देने का जारी किया आदेश
बागेश्वर धाम में दो दिनों से पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार नहीं लगा है जबकि यहां इस दौरान लाखोें भक्त आए चुके हैं। इतना ही नहीं, पंडित शास्त्री ने दर्शन तक नहीं दिए हैं।
बताया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री नवरात्रि में कहीं एकांतवास में हैं। नवरात्रि में वे मौन साधना कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने और उनके दरबार में शामिल होने आए लोग रोज निराश होकर लौट रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को मिलेगा ‘दशहरा गिफ्ट’, 5 अक्टूबर को खातों में आ जाएगी राशि
दो दिनों से परेशान हो रहे भक्तों को अब बताया गया है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री एकांतवास में हैं। वे नवरात्रि के दौरान साधना कर रहे हैं। इस दौरान वे किसी से भी नहीं मिलेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री दरबार भी नहीं लगाएंगे। पूरी नवरात्रि वे एकांत साधना में रहेंगे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के एकांतवास के संबंध में बागेश्वरधाम सरकार ऑफिसियल एक्स एकाउंट पर पोस्ट भी की गई है। इसमें कहा गया है कि—
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नवरात्रि में पूज्य सरकार मौन साधना में होंगे…न कोई दरबार लगेगा न किसी से मिलेंगे…वो अपनी एकांत साधना में होंगे… आप सभी से अनुरोध है कि पूज्य सरकार के इस पावन साधना में आप सभी सहयोग करें।