भोपाल

लचर हैं बाघ की सुरक्षा के इंतजाम, बाघ की गुफा तक अक्सर पहुंच जाते हैं ग्रामीण, रोकने वाला कोई नहीं

वनकर्मियों और चौकीदारों की कमी, नाममात्र के भी संसाधन नहीं भोपाल. समरधा रेंज की भानपुर बीट में बुधवार सुबह बाघ के हमले का शिकार हुए किशोर को ज्यादा च

भोपालApr 19, 2019 / 07:36 am

praveen malviya

tiger

न वाहन, न स्टाफ समरधा रेंज में इस समय बाघिन और उसके दो शावक भ्रमण कर रहे हैं। बाघिन और शावक अक्सर भानपुर सर्किल की चीचली बीट में दिखते हैं, लेकिन इस सर्किल में मात्र चार वनरक्षकों का स्टाफ है, जबकि बीट में एक वनरक्षक हैं।
इन्हीं के पास रात्रिकालीन गश्त और फील्ड दोनों की जिम्मेदारी भी रहती है। रेंज में बाघों की सुरक्षा और गश्त के लिए मात्र दो वाहन है, वह भी अक्सर केरवा चौकी के पास गश्त करते हैं जबकि भानपुर जैसे सर्किल की ओर कम चक्कर लगता है।
न वर्दी, न टार्च समरधा रेंज में बाघों के मूवमेंट के बावजूद सुरक्षा चौकीदारों की संख्या बेहद कम है। भानपुर सर्किल में मात्र २२ चौकीदारों को रखा गया है। जबकि एक बीट में तो इनकी संख्या चार से पांच ही रह जाती है। उस पर हालात यह है कि जो चौकीदार रखे जाते हैं उन्हें भी न तो कोई ट्रेनिंग दी जाती है, न ही वर्दी ही होती है।
हालात यह है कि सुरक्षा चौकीदारों को मात्र सात हजार रुपए वेतन दिया जाता है वह भी अक्सर सही समय पर नहीं मिलता। इनके पास टार्च भी नहीं होती, बिना वर्दी और टार्च सादे कपड़ों में जंगलों में दिन-रात एेसे ही घूमने वाले चौकीदार कितना सुरक्षा कर सकते हैं यह स्पष्ट है। ‘
बाघों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, प्रत्येक सर्किल और बीट में पर्याप्त वनकर्मी और चौकीदार हैं जिन्हें संसाधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं, ग्रामीणों को लगातार समझाइश दी जाती है, जागरूकता से सुरक्षा बेहतर की जा सकती है।Ó एके झंवर, रेंजर, समरधा

Home / Bhopal / लचर हैं बाघ की सुरक्षा के इंतजाम, बाघ की गुफा तक अक्सर पहुंच जाते हैं ग्रामीण, रोकने वाला कोई नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.