script

वन विभाग के उडऩदस्ते ने की मुर्गी बाजार में जांच, नहीं मिले प्रताडऩा के सबूत

locationभोपालPublished: Mar 30, 2020 09:29:32 pm

Submitted by:

praveen malviya

– सोशल मीडिया में वायरल हुई थी मुर्गी बाजार की शिकायत

वन विभाग के उडऩदस्ते ने की मुर्गी बाजार में जांच, नहीं मिले प्रताडऩा के सबूत

forest news

भोपाल. शहर के जहांगीराबाद में स्थित मुर्गी बाजार में सोमवार को वन विभाग के उडऩदस्ते ने दुकानों की जांच की। दरअसल रविवार से सोशल मीडिया में शिकायत वायरल हो रही थी जिसमें बाजार में बिकने वाले पशु-पक्षियों के कैद होने और दाना-पानी नहीं डाले जाने के कारण उनकी हालात खराब होने का जिक्र था। शिकायत के आधार पर अधिकारियों ने बाजार में जांच कराई लेकिन निरीक्षण में प्रताडऩा के कोई सबूत नहीं मिले। वन विभाग के उडऩदस्ते के अधिकारी, पुलिस की टीम के साथ सोमवार दोपहर मुर्गी बाजार की दुकानों पर पहुंचे। दुकानों को खुलवा कर देखा गया लेकिन वहां कोई पशु पक्षी मौजूद नहीं पाया गया।
दुकानदारों ने बताया कि लॉक डाउन से पहले ही उन्होंने जानवरों को लाना बंद कर दिया था ओर बचे हुए पशु पक्षियों को घर ले गए थे जहां उनके दाने पानी का इंतजाम किया जा रहा है। पक्षियों के लिए नहीं मिल रहा दाना दुकानदार भूरा खान और राजा खान ने बताया कि, दुकाने बंद होने के चलते पक्षी प्रेमी परेशान हैं, क्योंकि दुकानें बंद होने के चलते उन्हें दाना नहीं मिल पा रहा है। इससे घरों में पाले गए पशु-पक्षियों के लिए भोजन का संकट खड़ा हो रहा है। प्रशासन को हमें दिन में 1 घंटे दुकान खोलने की अनुमति देनी चाहिए, इस दौरान पक्षी प्रेमियों के लिए दाना पानी का इंतजाम हो जाएगा। मुर्गी बाजार में पशु-पक्षियों को दाना-पानी नहीं देने एवं उनके बुरे हालात में फंसे होने की शिकायत पर जांच कराई गई, लेकिन दुकानों में पशु-पक्षी या प्रताडऩा के कोई सबूत नहीं मिले है। दुकानदारों को जीवों का ख्याल रखने के लिए पाबंद करा दिया गया है। हरिशंकर मिश्रा, डीएफओ

ट्रेंडिंग वीडियो