स्वर्ण जयंती पार्क में दिखा तेंदुआ, पार्क बंद, आज लगेगा पिंजरा
भोपालPublished: Dec 24, 2021 10:36:08 pm
- वन विभाग शनिवार से शुरू करेगा सर्चिंग , लगाया जाएगा पिंजरा
- परवलिया कैम्प में भी सर्चिंग में मिले तेंदुए के पगमार्ग, पिंजरा लगाया गया


स्वर्ण जयंती पार्क में दिखा तेंदुआ, पार्क बंद, आज लगेगा पिंजरा
भोपाल. कोलार रोड स्थित स्वर्णजयंती पार्क में शुक्रवार दोपहर वन्य जीव देखे जाने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के तौर पर पार्क को बंद कर दिया गया है। वन विभाग की ओर से शनिवार को यहां सर्चिंग शुरू की जाएगी। वहीं वन विभाग के ही परवलिया कैम्प में भी तेंदुए के दिखने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो तेंदुए के पदचिन्ह दिखाई दिए।