scriptटोल नाके में मारपीट की बात से ही मुकरे नंदकुमार सिंह, कमलनाथ ने किया भाजपा पर सीधा हमला…: देखें Video | former BJP president Nandkumar Singh says not guilty on toll barrier | Patrika News

टोल नाके में मारपीट की बात से ही मुकरे नंदकुमार सिंह, कमलनाथ ने किया भाजपा पर सीधा हमला…: देखें Video

locationभोपालPublished: Oct 06, 2018 12:37:49 pm

कमलनाथ बोले हर जिले में हो रही हैं ऐसी ही घटनाएं…

congress v/s bjp

टोल नाके मामले में कमलनाथ का भाजपा पर अटैक, तो नंदकुमार सिंह मारपीट की बात से ही मुकरे…: देखें Video

भोपाल@अरुण तिवारी की रिपोर्ट…

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने पूरनखेड़ी टोल नाके पर तैनात कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट के मामले से पूरी तरह से मुकर गए हैं।
गुना में मीडिया से बोले नंदकुमार चौहान ने कहा कि मेरा किसी से विवाद नहीं हुआ। कोई घटना नहीं हुई।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने साधा निशाना…
वहीं दूसरी ओर टोल नाके पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट के संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के शासन प्रतीक है। उनके अनुसार ये कोई एक घटना नहीं है, हर जिले में ऐसी ही घटनाएं हो रही हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार बीजेपी के नेता बौखलाये हुए है, उन्होंने कहा कि मप्र की जनता बड़े प्यार से बीजेपी को विदा करेगी…

ये बोले नंदकुमार सिहं चौहान…
– टोल बैरियर पर कोई विवाद?
‘ टोल कर्मियों ने सांसद का कार्ड बताने पर भी जाने नहीं दी। बस इतनी घटना हुई।
– क्या मारपीट जैसी नौबत आई?
‘ नहीं, मैनेजर आ गया था। उसने समझाया तो गाड़ी जाने दी।
– सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करते दिख रहे हो?
‘नहीं, ऐसी घटना नहीं हुई।
– क्या आपने मारपीट की?
‘ कोई जवाब नहीं दिया, बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए।
भाजपा के नेता सत्ता के मद में चूर होकर मनमानी पर उतारू हैं। उन्हें अब प्रदेश से रवानगी नजर आने लगी है, इसलिए बौखलाहट में टोल के कर्मचारियों तक को पीट रहे हैं।
– अजीत सिंह भदौरिया, प्रदेश प्रवक्ता, मप्र कांग्रेस
हमें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत आई तो जांच करेंगे।
– सतीश सिंह चौहान, टीआई कोलारस

इधर, कांग्रेस को मिला संतों का आशीर्वाद…
वहीं दूसरी ओर ‘संतों ने कमलनाथ को दिया विजयी भवः का आशीर्वाद’ दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के अनुसार कई साधू संत उनसे मिले और उन्हें आशीर्वाद दिया।
संतों का आरोप…
जबकि संतों ने बीजेपी पर लगाया धोखा देने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि इस बार मध्य प्रदेश में 20 लाख साधु संत कांग्रेस के लिए करेंगे प्रचार करेंगे। वहीं राम वन गमन पथ यात्रा में भी बड़ी संख्या में साधु संत शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो