scriptFormer minister Ranjana Baghel son Thar Car flows into Choral river | कार सहित नदी में बहा पूर्व मंत्री का बेटा और भांजा, घंटों तक पेड़ पकड़कर बचाई जान | Patrika News

कार सहित नदी में बहा पूर्व मंत्री का बेटा और भांजा, घंटों तक पेड़ पकड़कर बचाई जान

locationभोपालPublished: Sep 16, 2023 08:47:37 am

Submitted by:

deepak deewan

एमपी में तेज बरसात के कारण भीषण हादसा हुआ है। पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे और भांजे की थार कार पानी में बह गई। चोरल के पास उतेडिया गांव में नदी की पुलिया पार करते समय यह हादसा हुआ। हालांकि थार कार में सवार मंत्री के बेटे और अन्य सवारों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

ranjanabaghel.png
तेज बरसात के कारण भीषण हादसा

एमपी में तेज बरसात के कारण भीषण हादसा हुआ है। पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे और भांजे की थार कार पानी में बह गई। चोरल के पास उतेडिया गांव में नदी की पुलिया पार करते समय यह हादसा हुआ। हालांकि थार कार में सवार मंत्री के बेटे और अन्य सवारों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.