scriptFour job cards with one name | एक नाम के चार-चार जॉब कार्ड | Patrika News

एक नाम के चार-चार जॉब कार्ड

locationभोपालPublished: Jun 05, 2023 12:52:48 pm

Submitted by:

brajesh tiwari

गांव के सरपंच-सचिव से लेकर जनपद के कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका है। अधिकारी ये भी जांच कर रहे हैं कि अभी तक किन अधिकारियों की संरक्षण में इनका भुगतान किया जा रहा था। मजदूरी कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए जिला पंचायत में बैठकें पर बैठकें आयोजित हो रहीं हैं।

Four job cards with one name
एक नाम के चार-चार जॉब कार्ड
सागर. जिले में जॉब कार्ड सत्यापन कार्य में चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। कुल 2 लाख 82 हजार मजदूरों में से 71 प्रतिशत मजदूरों का सत्यापन हो चुका है। इसमें कुछ ग्राम पंचायतों में एक नाम से 4-4 जॉब कार्ड और कुछ जगहों पर परिवार के सभी सदस्यों के कार्ड जैसी जानकारी सामने आने पर जिला पंचायत के अधिकारी गंभीरता से मजदूरों की जांच करा रहे हैं ताकि फर्जी मजदूरों को छांटकर सूची से निकाला जा सके। फर्जी जॉब कार्ड का यह खेल आधार नंबर न देने और गलत नंबर डालने से चल रहा है। इसमें गांव के सरपंच-सचिव से लेकर जनपद के कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका है। अधिकारी ये भी जांच कर रहे हैं कि अभी तक किन अधिकारियों की संरक्षण में इनका भुगतान किया जा रहा था। मजदूरी कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए जिला पंचायत में बैठकें पर बैठकें आयोजित हो रहीं हैं। हर दिन अलग-अलग जनपदों के रोजगार सहायकों का प्रशिक्षण हो रहा है। सभी जनपदों में 282368 कुल मजदूर कार्ड में से अब तक 71 प्रतिशत सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें से 199695 मजदूरों का प्रमाणीकरण कर मनरेगा में मजदूरी भुगतान के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है। 15591 लोगों ने आधार कार्ड नंबर नहीं दिया है, वहीं 50 हजार से अधिक लोगों ने गलत आधार नंबर डाला है, जिनका सत्यापन किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.