बहन की हल्दी में बुलाकर लूटी आबरू
विदिशा रोड पर रहने वाली 22 साल की युवती वैशाली (बदला हुआ नाम) मेडिकल स्टूडेंट है। उसने भोपाल के हबीबगंज थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रायसेन के गौहरगंज में रहने वाले गौरव चौबे नाम के युवक से उसकी फेसबुक पर फ्रेंडशिप हुई थी फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। इसी दौरान नवंबर 2021 में एक दिन गौरव ने उसे फोन कर भोपाल में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर बुलाया उसने कहा कि उसकी बहन की हल्दी का फंक्शन है जिस पर वैशाली वहां चली गई। वहीं पर वैशाली के साथ गौरव ने रेप किया।
25 तोला सोना, लग्जरी कार फिर भी घर की 'लक्ष्मी' पर दहेज का वार, जानिए पूरा मामला
वैशाली (बदला हुआ नाम) ने आगे बताया कि वो उस रात रोते हुए आरोपी गौरव से गुहार लगाती रही कि उसे घर छोड़ दे लेकिन काफी देर तक उसे घर पर ही रखा और बाद में अपनी दूसरी बुआ के घर छोला इलाके में ले गया और वहां पर भी रेप किया। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को भी इस बारे में बताया तो जान से मार देगा। जिसके कारण पीड़िता चुप रही लेकिन अब उसने हिम्मत जुटाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।