11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को भाईदूज से हर माह मिलेंगे 1500 रुपए, राशि में बढ़ोत्तरी का बड़ा ऐलान

Ladli Behna Yojana- एमपी की लाड़ली बहनों को राज्य सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है।

From Bhaidooj every month 1500 rupees will be given in Ladli Behna Yojana
From Bhaidooj every month 1500 rupees will be given in Ladli Behna Yojana- image patrika

Ladli Behna Yojana- एमपी की लाड़ली बहनों को राज्य सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत उन्हें भाईदूज से हर माह 1500 रुपए मिलेंगे। राज्य के मंत्री विश्वास सारंग ने यह घोषणा की है। उनका कहना है कि बीजेपी सरकार ने जो भी कहा है उसे हमेशा पूरा किया है। मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक लाड़ली बहनों को राखी पर 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। इसके बाद भाईदूज से उन्हें हर माह लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1500 रुपए मिलेंगे।

16 जून को सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में ₹1551 करोड़ ट्रांसफर किए हैं। बरगी विधानसभा के बेलखेड़ा में उन्होंने सभी पात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की 25 किस्त जारी की। इसके अंतर्गत सिंगल क्लिक से योजना की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। इससे पहले सीएम मोहन यादव ने रायसेन जिले के बरेली में लाड़ली बहनों को राखी के शगुन के रूप में रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त देने की भी घोषणा की थी।

दो दिन बाद ही मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई। लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का बहुप्र​तीक्षित ऐलान आखिरकार कर दिया गया है। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि राखी पर जहां हर माह दी जानेवाली 1250 रुपए की राशि में शगुन के 250 रुपए मिलाए जाएंगे वहीं भाईदूज से यह राशि 1500 रुपए ही कर दी जाएगी।

मंत्री विश्वास सारंग ने एक्स हेंडल पर भी जानकारी दी

लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोत्तरी के संबंध में मंत्री विश्वास सारंग ने अपने एक्स हेंडल पर भी जानकारी दी। उन्होंने लिखा-

भाजपा सरकार ने जो कहा है वो किया है…

लाड़ली बहनों को राखी पर 250 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। इसके बाद भाई दूज से हर माह लाड़ली बहनों को 1500 रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को दोहरी सौगात, ₹1551 करोड़ खातों में ट्रांसफर किए, 250 रुपए के शगुन की भी घोषणा