scriptFrom doctor-teacher to police will help those attempting suicide | डॉ€क्टर-टीचर से लेकर पुलिस तक करेगी आत्महत्या का प्रयास करने वालों की मदद | Patrika News

डॉ€क्टर-टीचर से लेकर पुलिस तक करेगी आत्महत्या का प्रयास करने वालों की मदद

locationभोपालPublished: Sep 10, 2023 08:46:19 pm

Submitted by:

hitesh sharma

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस: आत्महत्या रोकने के लिए 18 विभाग मिलकर करेंगे काम, पहली बार बनी कमेटी, 15 सितंबर को होगी पहली बैठक

sad_man_new.jpg

भोपाल। आत्महत्या के मामले में मध्यप्रदेश टॉप-3 राज्यों में शुमार रहा है। यहां हर साल सुसाइड केस में वृद्धि हो रही है। पिछले साल करीब 10 हजार लोगों ने अलग-अलग कारणों ने अपनी जान गंवाई। इन मौतों पर रोक लगाने के लिए अब 18 विभाग मिलकर काम करेंगे। सरकार ने मप्र आत्महत्या रोकथाम रणनीति समन्वय समिति का गठन किया है। एनएचएम के प्रस्ताव के बाद पहली बार इस तरह की कमेटी का गठन आत्महत्या रोकने के लिए किया गया है। मप्र उन चुनिंदा राज्यों में शामिल, जहां कमेटी बनाई गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.