scriptFruit plants will be planted in state and national highway MP | हाईवे पर चलने वाले लोगों की मौज, 4553 किमी में नजर आएंगे फल ही फल | Patrika News

हाईवे पर चलने वाले लोगों की मौज, 4553 किमी में नजर आएंगे फल ही फल

locationभोपालPublished: Mar 09, 2023 08:51:55 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

हाईवे से निकलने वाले लोगों का सफर तो आनंद से भरपूर हो ही जाएगा, रास्ते में उन्हें विभिन्न प्रकार के फल-फ्रूट्स भी नजर आएंगे। जिसका लाभ निश्चित ही लोगों को मिलेगा, ऐसे में हाईवे पर चलने वाले लोगों की मौज ही मौज हो जाएगी। क्योंकि उन्हें ताजा और पेड़ों पर ही पके फल भी खाने को मिलेंगे।

highway.jpg

40 करोड़ से संवरेगा हाईवे
सड़क पर मिलेगा असली फल-फ्रूटस का आनंद

भोपाल. स्टेट और नेशनल हाईवे को संवारने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, 40 करोड़ रुपए की लागत से सड़क के बीच डिवाइडर और साइड में ऐसे पौधे विकसित किए जाएंगे, जिससे प्रदूषण तो कम होगा ही साथ ही उन पेड़ पौधों में विभिन्न प्रकार के फल आएंगे, ऐसे में हाईवे से निकलने वाले लोगों का सफर तो आनंद से भरपूर हो ही जाएगा, लेकिन रास्ते में उन्हें विभिन्न प्रकार के फल-फ्रूट्स भी नजर आएंगे। जिसका लाभ निश्चित ही लोगों को मिलेगा, ऐसे में हाईवे पर चलने वाले लोगों की मौज ही मौज हो जाएगी। क्योंकि उन्हें ताजा और पेड़ों पर ही पके फल भी खाने को मिलेंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.