scriptपेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट, 1 साल में सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचे रेट | fuel price decrease in india 2019 | Patrika News

पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट, 1 साल में सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचे रेट

locationभोपालPublished: Jan 03, 2019 11:13:11 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

BIG NEWS : पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट, 1 साल में सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचे रेट

fuel price decrease

पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट, 1 साल में सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचे रेट

भोपाल. पेट्रोल की कीमत गिरकर पिछले डेढ़ साल के निचले स्तर पर आ गई है। इसी प्रकार डीजल की कीमत एक साल के निचले स्तर पर आ गई है। पेट्रोल की सबसे महंगी कीमत गत वर्ष 4 अक्टूबर को हो 89.83 रुपए और डीजल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 79.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई थी।

fuel price decrease

 

उच्च स्तर से 18.13 रुपए की कमी: पेट्रोल 22 जून 2017 को स्थानीय स्तर पर 71.74 रुपए प्रति लीटर बिका था जो आज घटकर 71.70 रुपए पर गया है। इसी प्रकार डीजल 12 जनवरी 2018 को 63.97 रुपए पर था जो वर्तमान में 63.91 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अपने उच्चतम स्तर की तुलना में देखें तो पेट्रोल 18.13 रुपए एवं डीजल 15.62 रुपए टूट चुका है।
30 फीसदी सस्ता क्रूड: गत वर्ष अक्टूबर माह में ब्रेन क्रूड के दाम 84 डॉलर प्रति बैरल पर चले गए थे, जो अब घटकर 52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं।

तुलनात्मक रूप से क्रूड अक्टूबर माह से अब तक 30 प्रतिशत से भी अधिक सस्ता हुआ है। इसी प्रकार नाइमेक्स क्रूड भी 45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। हालांकि ब्रेन क्रूड से ही डीजल-पेट्रोल तैयार होता है। आर्थिक बाजार विश्लेषक आदित्य जैन मनयां का कहना है कि कच्चे तेल में गिरावट के असर से भारत में डीजल-पेट्रोल के रेट घट रहे हैं। मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप ओनर्स एसो. के महासचिव नकुल शर्मा कहते हैं कि कीमतों में गिरावट आने से खपत पर भी असर देखने में आ रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो