दरअसल सरकार की ओर से शनिवार को 12 एएसपी (Additional Superintendent of Police) और 43 डीएसपी (Deputy Commissioner of Police) के तबादले चुनाव के चलते कर दिए गए। ये अफसर तीन साल या इससे अधिक समय से एक जगह पदस्थ थे। 25 परिवीक्षाधीन डीएसपी को भी फील्ड पोस्टिंग दी है।
भोपाल में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार कौशल को पीएचक्यू में बतौर एआइजी भेजा है। ग्वालियर एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर को श्योपुर, टीकमगढ़ एएसपी मुन्नालाल चौरसिया को मानव अधिकार आयोग में पदस्थ किया है।
वहीं पीटीआरआइ में पदस्थ एआइजी प्रतिपाल सिंह को उमरिया एएसपी बनाया है। बता दें, आइपीएस अफसरों की तबादला सूची भी तैयार है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही ये सूची भी जारी होगी।
2018-19 बैच के अफसरों को मिली पोस्टिंग
राज्य शासन के आदेश के बाद वर्ष 2018 और 2019 बैच के राज्य पुलिस सेवा के 25 अफसरों को पोस्टिंग दी गई है। डीएसपी स्तर के 43 अधिकारियों का तबादला किया गया है।
अधिकारी : वर्तमान पदस्थापना : नवीन पदस्थापना
सीताराम ससत्या : एसपी, मानव अधिकार आयोग : एएसपी टीकमगढ़
मुन्नालाल चौरसिया : एएसपी टीकमगढ़ : एसपी मानव अधिकार
आयोग
सत्येंद्र सिंह तोमर : एएसपी, ग्वालियर : एएसपी, ग्वालियर
समर वर्मा : एएसपी अजाक, ग्वालियर : एएसपी, जबलपुर
दिनेश कौशल : एसीपी, भोपाल : एआइजी, पीएचक्यू
रेखा धर्मेंद्र सिंह : एएसपी, उमरिया : एसपी अजाक जबलपुर
शिव कुमार वर्मा : एएसपी, रीवा : एएसपी, सिंगरौली
प्रेमलाल कुर्वे : एएसपी, श्योपुर : एएसपी, झाबुआ
गजेंद्र सिंह : एएसपी, हरदा : एएसपी, ग्वालियर
राजेश्वरी महोबिया : एएसपी, पीएचक्यू : एएसपी हरदा
प्रतिपाल सिंह : एआइजी, पीटीआरआइ : एएसपी, उमरिया
अनिल सोनकर : एएसपी, सिंगरौली : एएसपी, रीवा