scriptG 20 meeting will be held in Indore and Khajuraho | जी-20: एमपी को दो बैठकों की मेजबानी, इन दो शहरों मेें होगी कार्यकारी समूहों की बैठकें | Patrika News

जी-20: एमपी को दो बैठकों की मेजबानी, इन दो शहरों मेें होगी कार्यकारी समूहों की बैठकें

locationभोपालPublished: Dec 02, 2022 10:02:56 am

Submitted by:

deepak deewan

जी-20: 13 से 15 फरवरी तक एमपी में रहेंगे अतिथि, इंदौर और खजुराहो में होगी बैठक

g20_mp.png
13 से 15 फरवरी तक एमपी में रहेंगे अतिथि
इंदौर. जी-20 समूह की अध्यक्षता इस साल भारत को मिली है। इसके अंतर्गत कई समूहों की बैठकें होंगी जिनमेें दो बैठक मध्यप्रदेश में भी होंगी. एमपी के दो अलग—अलग शहरों में जी 20 की ये बैठकें आयोजित की जाएंगी. कृषि कार्यकारी समूह की बैठक इंदौर में होगी, सांस्कृतिक समूह की बैठक खजुराहो में होगी। बैठकों की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.