scriptGaneshotsav ke 11 din me har budhwar ko kar le in mantron ka jaap dhan dhanya se bhar jayega ghar tips to get money and success | गणेशोत्सव पर हर बुधवार के दिन जरूर कर लें इन मंत्रों का जाप, हर दुख हर लेंगे श्रीगणेश | Patrika News

गणेशोत्सव पर हर बुधवार के दिन जरूर कर लें इन मंत्रों का जाप, हर दुख हर लेंगे श्रीगणेश

locationभोपालPublished: Sep 19, 2023 03:50:12 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

आपको करना बस इतना है कि गणेशोत्सव के दौरान एक दो या तीन चाहे जितने भी बुधवार आएं, इन बुधवार पर गणेश जी के कुछ मंत्रों का जाप किया जाए, तो आपको होने वाली फाइनेंशियल प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

ganeshotsav_me_har_budhwar_ko_kar_le_ye_ek_kaam_hamesha_bhari_rahegi_tijori.jpg

मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे जोश और उत्साह से मनाया जा रहा है। गली-मोहल्लों और सड़कों पर गणपति बप्पा मौर्या...एक दो तीन चार, गणपति जी की जय-जयकार... के साथ हर घर-द्वार पहुंच रहे हैं, तो कई घर-परिवारों में उनकी मेहमाननवाजी शुरू हो चुकी है। गणेशोत्सव की धूम के बीच हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो किया जाए, तो आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। आपको करना बस इतना है कि गणेशोत्सव के दौरान एक दो या तीन चाहे जितने भी बुधवार आएं, इन बुधवार पर गणेश जी के कुछ मंत्रों का जाप किया जाए, तो आपको होने वाली फाइनेंशियल प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.