ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला गिरोह दिल्ली से गिरफ्तार
दिल्ली एवं नोएडा से गिरफ्तार किया
भोपाल
Published: February 17, 2022 01:46:32 pm
भोपाल. ओएलएक्स पर नौकरी दिलाने का विज्ञापन देकर बेरोजगार युवक-युवतियों को ठगने वाले एक गिरोह को साइबर पुलिस ने दिल्ली एवं नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी सतीश कुमार सिंह उम्र 32 साल दिल्ली का रहने वाला है। वह ग्रेजुएट है एवं ओएलएक्स पर फर्जी नौकरी का विज्ञापन डालकर लोगों को अपनी बातों में फंसाता था। उसका दूसरा साथी धीरज कुमार पिता किशोर कुमार उम्र 36 साल जहांगीरपुरी दिल्ली का रहने वाला है एवं सिर्फ पांचवी कक्षा तक पढ़ा लिखा है। ये बेरोजगारों को जाल में फंसाकर अकाउंट में पैसा जमा कराने के लिए खाते उपलब्ध कराता था। तीसरा आरोपी अंकित दुबे पिता अवधेश दुबे उम्र 26 साल नोएडा का रहने वाला है। खातों में जमा राशि को अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करने का काम करता था।
साइबर पुलिस को इस मामले में कई आवेदकों ने शिकायती आवेदन दिए थे। पीडि़त पक्षों ने बताया था कि उन्हें ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में थोड़ी-थोड़ी राशि जमा करवाई गई थी। सैकड़ों की संख्या में आवेदकों के साथ लगभग 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। आरोपी पूरे देश में मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सहित कई शहरों में लोगों को ठग चुके हैं। आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल, एक लैपटॉप, डेबिट कार्ड एवं लगभग दो लाख की नकद बरामद हुए हैं।
मोबाइल पर लिंक भेजकर खाते से 15 हजार रुपए निकाले
अशोका गार्डन थाना अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद यासीन खान ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। मोहम्मद यासीन खान ने पुलिस को बताया कि सात फरवरी को शाम को उनको मोबाइल पर ऑनलाइन लिंक भेजा गया। अज्ञात मोबाइल धारक का फोन आया एवं बैंकिंग प्रक्रिया पूरी करने का हवाला देकर लिंक में जानकारी भरकर भेजने के निर्देश दिए गए। लिंक पर जानकारी देने के बाद उनके बैंक खाते से अलग-अलग हिस्सों में 15 हजार रुपए निकाल लिए गए।

ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला गिरोह दिल्ली से गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
