scriptgarden will bloom with species like Kiku liori, pompom | 3 और 4 दिसंबर को लगेगी एग्जीबिशन, कीकू लियोरी, पॉमपॉम से खिल उठेगी बगिया | Patrika News

3 और 4 दिसंबर को लगेगी एग्जीबिशन, कीकू लियोरी, पॉमपॉम से खिल उठेगी बगिया

locationभोपालPublished: Oct 27, 2022 03:32:31 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

ठंड के मौसम में अपनी रंगत बिखरने वाला यह फूल नवंबर के आखिरी हफ्ते तक फुल ब्लूमिंग में होगा...

different-types-of-zinnnias-growing-in-the-garden.jpg
garden

भोपाल। ठंड का मौसम आते ही गुलदाउदी प्रेमियों ने अपनी बगिया में इसे तैयार करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अच्छी बारिश के बाद राजधानी में ठंड भी कड़ाके ही होगी। इसे देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार गुलदाउदी की विभिन्न प्रजातियों में फूल भी अच्छे खिलेंगे। इस बार गुलदाउदी एग्जीबिशन का आयोजन 3 और 4 दिसंबर को होने जा रहा है। ठंड के मौसम में अपनी रंगत बिखरने वाला यह फूल नवंबर के आखिरी हफ्ते तक फुल ब्लूमिंग में होगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.