हर माह 800 रुपए लेने के बाद भी मेंटेनेंस नहीं
गौरी शंकर कौशल आवासीय परिसर के रहवासी बोले, एडवांस में लिया जा रहा है मेंटेनेंस चार्ज, फिर भी नहीं हो रही सफाई

कटारा हिल्स। बीडीए ने बर्रई स्थित गौरी शंकर कौशल आवासीय परिसर का मेंटेनेंस वर्क दो साल के लिए अकाल इंटरप्राइजेज को ठेके पर दिया है। कंपनी रहवासियों को कॉल कर वन-बीएचके का ५५० और टू-बीएचके का ८०० रुपए प्रतिमाह के हिसाब से मेंटेनेंस चार्ज एडवांस में मांगा जा रहा है।
रहवासियों का आरोप है कि कंपनी चार से पांच माह का चार्ज एडवांस में मांग रही है। मेंटेनेंस के नाम पर गेट पर सिर्फ दो सिक्योरिटी गार्ड बैठाए हैं। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन भी नहीं किया जा रहा है। वहीं अकाल इंटरप्राइजेज के मैनेजर का दावा है कि सभी काम विधिवत हो रहे हैं, रहवासी व्यर्थ में मेंटेनेंस नहीं होने के आरोप लगा रहे हैं।
एप्रोच रोड भी खराब
गौरी शंकर कौशल आवासीय परिसर में करीब एक हजार परिवार रहने पहुंच गए हैं। परिसर की एप्रोच रोड बहुत खराब है। रहवासी एप्रोच रोड के निर्माण को लेकर करीब पांच बार बीडीए के अफसरों से शिकायत कर चुके, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। एप्रोच रोड के नहीं बनने से बारिश के दौरान रहवासियों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
परिसर में जगह-जगह फैला कचरा, टाइल्स भी टूटे पड़े
बीडीए के बर्रई स्थित आवासीय परिसर में वन-बीएचके और टू-बीएचके मिलाकर १८०० फ्लैट हैं। रहवासी लंबे समय से बीडीए के अधिकारियों से मेंटेनेंस नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रहवासी शशिनारायण शुक्ला ने बताया कि आवासीय परिसर में जगह-जगह कचरा पड़ा है। चेंबर खुले पड़े हैं। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन भी नहीं हो रहा है। परिसर में कई जगह टाइल्स भी टूटी पड़ी हैं, लेकिन एजेंसी मेंटेनेंस नहीं कर रही हैं। निजी एजेंसी ने सिर्फ छह सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए हैं, जो तीन शिफ्ट में गेट पर बैठे रहते हैं।
मेंटेनेंस के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा है
निजी कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर कुछ भी नहीं किया जा रहा है। पूरे परिसर में कांच और कचरा पड़ा है। मेंटेनेंस चार्ज के लिए दबाव बना जा रहा है। कह रहे हैं कि मेंटेनेंस चार्ज जमा नहीं करोगे तो बिजली और पानी सप्लाई बंद कर देंगे। अखिलेश बिल्लोरे, रहवासी २२/३०३ ईडब्ल्यूएस
कांच टूटने की शिकायत दो माह से कर रहा हूं
बीडीए ने शिफ्टिंग के लिए पहले दिन से दबाव बनाया, लेकिन काम अभी तक कुछ नहीं किया गया है। मेरे घर की खिडक़ी का कांच टूटा है। दो माह से शिकायत कर रहा हूं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। अकाल इंटरप्राइजेज वाले को भी बताया, लेकिन अभी तक काम नहीं किया गया।
दिलीप यादव, रहवासी २२/२०४ ईडब्ल्यूएस
यदि किसी को दिक्कत है तो वह सीधे मुझसे कर सकता है
साफ-सफाई के लिए १० कर्मचारी लगाए गए हैं। सिक्योरिटी गार्ड, प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। मेंटेनेंस के सभी काम विधिवत कराए जा रहे हैं। यदि किसी को दिक्कत है तो वह सीधे मुझसे शिकायत कर सकता है, मैं परमानेंट यहीं रहता हूं।
राकेश जाटव, सुपरवाइजर अकाल इंटरप्राइजेज
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज