script

अब दिल्ली नहीं भेजना पड़ेगा सैंपल, भोपाल एम्स में हो जाएगी जीनोम टेस्टिंग

locationभोपालPublished: Jan 05, 2022 11:49:45 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

कोरोना के कौन से वैरिएंट से लोग प्रभावित हो रहे हैं, यह जानने के लिए अब तक सैंपल एमपी से दिल्ली भेजे जाते थे, क्योंकि जीनोम टेस्ट की लेब दिल्ली और पुना में ही थी, लेकिन अब भोपाल में यह सुविधा मिलने लगेगी.

अब दिल्ली नहीं भेजना पड़ेगा सैंपल, भोपाल एम्स में हो जाएगी जीनोम टेस्टिंग

अब दिल्ली नहीं भेजना पड़ेगा सैंपल, भोपाल एम्स में हो जाएगी जीनोम टेस्टिंग

भोपाल. जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए सैंपल अब मध्यप्रदेश से दिल्ली नहीं भेजने पड़ेंगे, क्योंकि भोपाल एम्स में ही उसकी जांच हो जाएगी। दरअसल कोरोना के कौन से वैरिएंट से लोग प्रभावित हो रहे हैं, यह जानने के लिए अब तक सैंपल एमपी से दिल्ली भेजे जाते थे, क्योंकि जीनोम टेस्ट की लेब दिल्ली और पुना में ही थी, लेकिन अब भोपाल में यह सुविधा मिलने लगेगी, क्योंकि जल्द ही एम्स में भी जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट शुरू हो जाएंगे।

जानकारी के अनुसार भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में कोरोना के जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट शीघ्र ही शुरू हो जाएंगे, क्योंकि प्रदेश सरकार ने इस टेस्ट को शुरू करने के लिए एम्स प्रबंधन को 1 करोड़ रुपए दिए हैं। जिसके चलते एम्स प्रबंधन ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : किसान बोले-साहब हमारे साथ खेत में खड़े रहने के देंगे 20 हजार


आपको बतादें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर को नियंत्रित करने के लिए जहां सरकार द्वारा सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अब जीनोम टेस्टिंग के लिए भी अब दिल्ली के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा, अब एमपी में ही पता चल जाएगा कि कोरोना का कौन सा वायरस अटैक कर रहा है।

यह भी पढ़ें : 15 जनवरी तक इन रास्तों से करनी पड़ेगी राजधानी में आवाजाही

कोरोना या ओमिक्रॉन से बचने के लिए अब लोगों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए आप कुछ नियमों का अवश्य पालन करें।
इन बातों का रखें ध्यान
-बगैर काम घर से बाहर नहीं निकलें।
-जरूरी होने पर मास्क जरूर लगाकर जाएं।
-काम निपटा कर तुरंत घर आएं।
-कुछ भी खाने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं।
-भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जानें से बचें।
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।
-कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।

ट्रेंडिंग वीडियो