scriptवन्यजीव संस्थान में निकली है प्रोजेक्ट एसोशिएट्स की नौकरी, वेतन मिलेगा 40,000 रुपए | Get Rs 40 thousand salary by making career in forest department | Patrika News

वन्यजीव संस्थान में निकली है प्रोजेक्ट एसोशिएट्स की नौकरी, वेतन मिलेगा 40,000 रुपए

locationभोपालPublished: Jun 08, 2019 11:49:18 am

रोजगार कैंप में 16 युवाओं को मिला ऑफर…

Govt. jobs

वन्यजीव संस्थान में निकली है प्रोजेक्ट एसोशिएट्स की नौकरी, वेतन मिलेगा 40,000 रुपए

भोपाल। यदि आपकी भी वन्य जीवों को लेकर खास रुचि है, और आप अपना कॅरियर इसी क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। तो आपके लिए इसमें सरकारी नौकरी के कुछ पद सामने आए हैं।


इसके तहत आप भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून ने प्रोजेक्ट एसोशिएट्स के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म को भरने के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 17 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं, यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है।


नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है…

 

MUST READ : राष्ट्रसेवा के साथ चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो तुरंत करें अप्लाई

Govt Jobs
पद का नाम – प्रोजेक्ट एसोशिएट्स

स्थान – देहरादून

उम्मीदवारों की आयु सीमा…
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा विभाग के अनुसार 40 वर्ष ही मान्य होगी साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जाउगी।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता…
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वन्यजीव विज्ञान / वानिकी / वन प्रबंधन / ग्रामीण विकास / प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन / पर्यावरण प्रबंधन विषय में पीएचडी या एमएससी पास कर ली एवं अनुभव हो।
वेतन…
जिन उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा, उन्हें विभाग के अनुसार 40,000/- प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

MUST READ : RRB व CISF के एडमिट कार्ड 2019 हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Railway Alert: 7 से 29 जून तक हर शुक्रवार व शनिवार को रहेंगी यह गाडिय़ां रद्द
इस तरह से होंगा चयन…
: लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन…
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ ही अपनी शिक्षा और योग्यता सम्बंधी जानकारी, जन्म की तारीख, अपनी प्रतिशतता व अन्य जानकारी मूल दस्तावेजों में देखकर सही भरें उम्मीदवारों से आवेदन करते समय गलतियं न करने का अनुरोध किया गया है।

इधर, रोजगार कैंप में 16 युवाओं को मिला नौकरी का ऑफर:-

वहीं दूसरी ओर जनपद पंचायत करैरा में भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं जिला पंचायत व जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से गुरुवार को रोजगार कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान नगर व गांवों से 16 बेरोजगार युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया।


कैंप में आए एस इंडिया लिमिटेड नीमच के भर्ती अधिकारी बृजमोहन बेसरा के अनुसार इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक की स्थायी नौकरी दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में 9000 से 12000 तक वेतन प्रदान किया जाएगा।

बृजमोहन बेसरा के मुताबिक मापदंड के अनुसार 16 युवाओं का चयन किया गया, जिसमें अरुण सिंह गौर, अखिल यादव, आकाश आदिवासी, संदेश पाठक, कल्याण जाटव, सुरेंद्र यादव, पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर, सहदेव यादव, कृष्णकुमार, अरविंद यादव, मंजेशा ओझा, नीरज सिंह गौर, सोनी सेन, पवन कुमार, सुगन कलावत, वीरेंद्र जाटव आदि का चयन हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो