scriptGirl dead due to typhoid in Ayodhya Nagar Bhopal | कमजोर हो गए फेफड़े, अचानक जीरो हो गया ऑक्सीजन लेवल, फिर नहीं उठी खेलते-खेलते सोई बच्ची | Patrika News

कमजोर हो गए फेफड़े, अचानक जीरो हो गया ऑक्सीजन लेवल, फिर नहीं उठी खेलते-खेलते सोई बच्ची

locationभोपालPublished: Dec 25, 2022 12:39:58 pm

Submitted by:

deepak deewan

अस्पताल पहुंचे तो हथेली गर्म थी, एम्स पहुंचने से पहले रास्ते में तोड़ा दम, टाइफाइड से पीडि़त थी बच्ची

bhopal_baby.png
टाइफाइड से पीडि़त थी बच्ची

भोपाल. घर के आंगन में खेल रही 6 साल की मासूम दोपहर में सोने के लिए गई, लेकिन दोबारा उठी नहीं। घरवालों ने चाय का समय होने पर जब उसे उठाने का प्रयास किया तो भी वह बेसुध अवस्था थी। उसे आनन-फानन में अयोध्या नगर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां से उसे एम्स भेजा दिया लेकिन रास्ते मेें ही उसने दम तोड़ दिया। दरअसल बुखार से पीडि़त बच्ची के फेफड़े बहुत कमजोर हो गए थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.