scriptडांस और रंगोली में लोक परंपरा की झलक | Patrika News
भोपाल

डांस और रंगोली में लोक परंपरा की झलक

6 Photos
6 years ago
1/6

डांस परफॉर्मेंस में कलाकारों ने भरतनाट्यम में पद्म को पेश किया। वहीं फ्यूजन के माध्यम से लावणी पेश किया तो अगले ग्रुप ने कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी।

2/6

वहीं, एक अन्य ग्रुप ने म्हारी चिरमी... गानें पर चिरमी नृत्य पेश किया तो पंजाबी फोक में भांगड़ा और गिद्धा देखने को मिला।

3/6

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. मधु मिश्रा ने आधुनिक समय में युवा उत्सव की समसामयिकता पर विचार व्यक्त किए।

4/6

उन्होंने कहा कि युवा उत्सव छात्राओं में व्यक्तित्व विकास करने तथा छिपी हुई प्रतिभा उभारने का काम करते हैं। यह भविष्य की संभावनाओं के द्वार खोलता है।

5/6
6/6
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.