scriptgmc news | प्रतिनियुक्ति से एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति का जीएमसी के मेडिकल टीचर्स ने किया विरोध | Patrika News

प्रतिनियुक्ति से एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति का जीएमसी के मेडिकल टीचर्स ने किया विरोध

locationभोपालPublished: Aug 14, 2021 12:40:07 am

डीन और संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन, पदस्थापना आदेश को निरस्त करने की मांग

कोरोना का असर: मेडिकल कॉलेजों को ना जूडा मिल रहे ना बढ़ रहीं पीजी सीट
कोरोना का असर: मेडिकल कॉलेजों को ना जूडा मिल रहे ना बढ़ रहीं पीजी सीट
भोपाल. विदिशा के शासकीय मेडिकल कॉलेज से प्रतिनियुक्ति पर गांधी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर की गई पोस्टिंग को लेकर विवाद हो गया है। मप्र मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने इस आदेश पर रोक लगाने की मांग करते हुए डीन और संभागायुक्त को ज्ञापन दिया है।
एमटीए के पदाधिकारियों का कहना कि जिस पद पर प्रतिनियुक्ति के जरिए नियुक्ति हुई है उस पद के लिए पिछले 17 सालों से यहां पर मेडिकल टीचर्स पदोन्नति की राह देख रहे हैं। यह प्रतिनियुक्ति आदेश जारी कर चिकित्सा शिक्षकों के साथ अन्याय किया गया है। एमटीए के सचिव डॉ. राकेश मालवीय का कहना है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग को यह प्रतिनियुक्ति आदेश निरस्त करना चाहिए। अन्यथा कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर सेवाएं देने वाले मेडिकल टीचर्स के साथ छलावा कहा जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.