scriptनवरात्रि में मांग बढ़ने की उम्मीद – चांदी में 1000 रुपये की मंदी, सोने के भाव स्थिर | gold and silver latest prices : today 28 september 2019 | Patrika News

नवरात्रि में मांग बढ़ने की उम्मीद – चांदी में 1000 रुपये की मंदी, सोने के भाव स्थिर

locationभोपालPublished: Sep 28, 2019 12:26:33 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

gold and silver latest prices : चांदी में तेज गिरावट दर्ज की गई है। कारोबारियों का कहना है कि नवरात्र पर्व से आभूषण बाजार में मांग निकलने की पूरी उम्मीद है।

नवरात्रि में मांग बढ़ने की उम्मीद - चांदी में 1000 रुपये की मंदी, सोने के भाव स्थिर

नवरात्रि में मांग बढ़ने की उम्मीद – चांदी में 1000 रुपये की मंदी, सोने के भाव स्थिर

भोपाल/त्योहारों ( navratri diwali 2019 ) के पूर्व शुक्रवार को कमजोर मांग के चलते सोने के भाव ( gold latest price ) स्थिर रहे लेकिन चांदी में तेज गिरावट दर्ज की गई। सोने का बाजार स्थानीय स्तर पर 37,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चांदी ( silver latest price ) 47,000 रुपए से 1000 रुपए गिरकर 46,000 रुपए प्रति किलो के भाव पर आ गई।

MUST READ : नम हवाओं से हो रही बारिश, आगामी 5 दिन तक ऐसे ही रहेगा मौसम

कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के दबाव में चांदी 1000 रुपए लुढ़क गई। उनका कहना है कि देश में अभी बारिश का दौर चल रहा है, इस हिसाब से भी सराफा बाजार में ग्राहकी नहीं निकल रही। आगे नवरात्र पर्व से आभूषण बाजार में मांग निकलने की पूरी उम्मीद है।

इंदौर सराफा बाजार में सोना और चांदी का भाव

28 सितंबर को सराफा बाजार खुलते ही 22 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 36 हजार 600 रुपये, 24 कैरेट सोना 38 हजार 440 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं चांदी प्रति किलो 48 हजार 700 रुपये में बिका।
रतलाम सराफा बाजार में सोना और चांदी का भाव

रतलाम सराफा बाजार सोने के लिये प्रसिद्ध है। यहां सोना 37 हजार 600 प्रति ग्राम और चांदी 48 हजार प्रति किलो के भाव से बिक रहा। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार बारिश के चलते व्यापार में मंदी छायी है। नवरात्री के दौरान सराफा बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद रहेगी।
वैश्विक दबाव से चांदी में गिरावट

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर में 8.05 डॉलर लुढ़ककर 1,497.15 डॉलर प्रति औंस रह गया। गुरुवार को भी इसमें दो प्रतिशत की गिरावट रही। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 10.10 डॉलर टूटकर 1,505.10 डॉलर प्रति औंस बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.29 डॉलर फिसलकर 17.52 डॉलर प्रति औंस पर रही। वैश्विक दबाव में चांदी में गिरावट देखी गई। चांदी वायदा 872 रुपए की गिरावट में 45,870 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

MUST READ : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ – 7 कालगर्ल, 5 युवक पकड़े गए, ऐसे करते थे सौदा

 

पहली तिमाही में सरकार पर बढ़ा लोक ऋण का बोझ

इधर, सरकार पर लोक ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है। लोक ऋण पर जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जून 2019 को समाप्त पहली तिमाही में सरकार की कुल देनदारी बढ़कर 88.18 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो कि तीन महीने पहले मार्च 2019 के अंत में 84.68 लाख करोड़ रुपए पर थी। रपट के अनुसार जून 2019 के अंत तक सरकार की कुल बकाया देनदारी में लोक ऋण की हिस्सेदारी 89.4 प्रतिशत रही है।

MUST READ : पानी-पानी हुआ प्रदेश, टूटा रेकॉर्ड, 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

यह आंकड़े सार्वजनिक ऋण प्रबंधन प्रकोष्ठ (पीडीएमसी) की त्रैमासिक रपट में सामने आए हैं। रपट में कहा गया है सरकार ने जिन प्रतिभूतियों के जरिए राशि जुटाई है उनमें करीब 28.9 प्रतिशत ऐसी हैं जिनकी परिपक्वता अवधि पांच वर्ष से भी कम रह गई है। मार्च 2019 के अंत तक सरकारी प्रतिभूतियों को रखने के मामले में 40.3 प्रतिशत हिस्सेदारी वाणिज्यिक बैंकों के पास और 24.3 प्रतिशत बीमा कंपनियों के पास थी।

MUST READ : विदेश से मंगाती थी लिपस्टिक : श्वेता को लग्जरी कारों, ब्रॉन्डेड कपड़ों, कॉस्मेटि…

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में केंद्र सरकार ने 221000 करोड़ रुपए की प्रतिभूतियां जारी की जबकि पिछले साल इसी अवधि में 144000 करोड़ रुपए की प्रतिभूतियां जारी की गई थीं। पहली तिमाही में जारी नई प्रतिभूतियों की औसत परिपक्वता (डब्ल्यूएएम) अवधि 15.86 साल रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जारी प्रतिभूतियों की औसत परिपक्वता अवधि 14.18 साल रही थी। पहली तिमाही के दौरान सरकारी प्रतिभूतियों के प्रतिफल में नरमी का रुख देखा गया। यह घटकर औसतन 7.21 प्रतिशत रह गया जो इससे पिछली जनवरी.मार्च 2019 तिमाही में औसतन 7.47 प्रतिशत रहा था।

ट्रेंडिंग वीडियो