scriptGold and Silver Price: सोना और चांदी का भाव स्थिर, जानिए क्या है आज का भाव | Gold and Silver Price: gold prices today 29 sep 2019 | Patrika News

Gold and Silver Price: सोना और चांदी का भाव स्थिर, जानिए क्या है आज का भाव

locationभोपालPublished: Sep 29, 2019 12:13:12 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

Gold and Silver Price: सोना gold price today और चांदी silver price today का भाव स्थिर रहा। सराफा व्यापारियों Indian market का अनुमान है कि 5 दिन में सोने का दाम छू सकता है आसमान और चांदी के भाव में भी बढ़ेगी चमक।

भोपाल. मध्यप्रदेश madhya pradesh के सराफा बाजार Indian market में नवरात्रि 2019 के शुरूआत में सोना और चांदी के भाव में स्थिरता बनी रही। सराफा व्यापारियों का अनुमान है कि 5 दिनों में सोने का भाव आसमान छू gold prices jump सकता है। वहीं चांदी के भाव में तेजी आयेगी।

रविवार को 24 कैरेट सोने का भाव gold price today 38 हजार 640 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। वहीं चांदी के भाव silver price today में 48 हजार 800 रुपए प्रति किलो बिका। भोपाल बाजार की तुलना में इंदौर सराफा बाजार में सोना और चांदी में आंशिक परिवर्तन देखा गया। वहीं रतलाम सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम 100 रुपये सस्ता रहा।

मंहगा होगा सोना और चांदी

स्थानीय सराफा व्यापारी नवनीत अग्रवाल के अनुसार सोना और चांदी के भाव में अचानक परिवर्तन देखने को मिलेगा। अक्सर जब मांग बढ़ता है तभी भाव में भी तेजी आती है। festive season त्योहारों के चलते उम्मीद है कि सोना और चांदी की मांग बढ़ेगी। Navratri 2019 से diwali 2019 तक 24 कैरेट सोना, 22 कैरेट सोना और बिस्कुट सोना के भाव में तेजी से उछाल आने की संभावना है। इसके साथ ही ज्वैलरी बनाने के खर्च में भी तेजी आयेगी। त्योहारो के सीजन में डिमांड बढने से काम बढ़ जाता है। अभी नवदुर्गा की मूर्ति की मांग थोड़ा बढ़ी है।

 

भोपाल सराफा बाजार में चांदी का भाव
Bhopal Silver Price – Last updated on 29-Sep-2019

Weight_____Silver
1 Gram_____INR 48.80
5 Grams_____INR 244.00
25 Grams _____INR 1,220.00
50 Grams INR_____2,440.00
1 Kilogram_____INR 48,800.00

भोपाल में सोने की दर
Bhopal Gold Price – Last updated on 29-Sep-2019
वजन_____22 कैरेट सोना_____24 कैरेट सोना
1 ग्राम_____3,680.00 रुपए_____3,864.00 रुपए
2 ग्राम_____7,360.00 रुपए_____7,728.00 रुपए
4 ग्राम_____14,720.00 रुपए_____15,456.00 रुपए
8 ग्राम_____29,440.00 रुपए_____30,912.00 रुपए

10 ग्राम_____36,800.00 रुपए_____38,640.00 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो