scriptसोना मिल रहा है सस्ता, लेकिन चांदी के भाव हुए तेज, देखिए ताजा रेट | gold rate gold price in madhya pradesh today updates | Patrika News

सोना मिल रहा है सस्ता, लेकिन चांदी के भाव हुए तेज, देखिए ताजा रेट

locationभोपालPublished: Apr 16, 2021 07:33:13 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

Gold Rate in madhya pradesh Today: मध्यप्रदेश के चार बड़े शहरों में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव देखें।

02_gold_price_high.png

Gold Price Today

भोपाल। सर्राफा बाजारों आज यानी 15 अप्रैल शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट (Gold Silver Rate Today) में बदलाव देखने को मिला। सोना गुरुवार के मुकाबले आज महंगा हुआ है। आज 24 कैरेट सोना 135 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर खुला और 387 रुपये चढ़कर 47169 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी के भाव में 789 रुपये प्रति किलो की बढ़त देखी गई।

 

MUST READ: टैंक फुल कराने से पहले जानें क्‍या है आज पेट्रोल-डीजल के रेट

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी (Sone ka bhav) में सुधार आने से घरेलू सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 159 रुपये बढ़कर 46,301 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 46,142 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. चांदी भी 206 रुपये की तेजी के साथ 67,168 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,962 पर बंद हुई थी।

02_gold_price_rate.png

जानिए सोने-चांदी का ताजा भाव

भोपाल इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर बड़े शहर हैं जहां सोने-चांदी का बड़ा कारोबार होता है। इन शहरों में सोने के भावों में आंशिक अंतर होता है। जो क्षेत्र के हिसाब से निर्भर करता है। प्रदेश में अधिकतर लोग सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनवाते हैं। इसी के आधार पर कीमतें भी तय होती हैं। सराफा बाजारों में सोने की वर्तमान कीमतों के साथ ही उसकी शुद्धता, मैकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर घट-बढ़ जाती है।

03_gold_price_rate.png

भोपाल सराफा बाजार में सोने के भाव
gold rate in bhopal today

राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में 16 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के भाव 48020 रुपए और 22 कैरेट सोने के भाव 44410 रुपए प्रति ग्राम पर रहे।

Gold Price Per Gram in Bhopal (INR)

 

GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat44413552844410
24 Carat48023841648020

 

इंदौर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in Indor today

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सराफा बाजार में आइए जानते हैं ताजा भाव।

Gold Price Per Gram in Indor (INR)

 

GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat44413552844410
24 Carat48023841648020

 

जबलपुर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in jabalpur today
Gold Price Per Gram in jabalpur (INR)

 

GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat44453556044450
24 Carat48033842448030


ग्वालियर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in gwalior today

Gold Price Per Gram in gwalior (INR)

 

GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat44443555244440
24 Carat48013840848010

 

एक सप्ताह में कब कितना हुआ बदलाव

Recent Gold Rate Changes in Madhya Pradesh

 

DATE22 CT (1 GRAM)24 CT (1 GRAM)22CT (8 GRAM)24CT (8 GRAM)
15-Apr-21Rs. 4380Rs. 4761Rs. 35040Rs. 38088
14-Apr-21Rs. 4402Rs. 4763Rs. 35216Rs. 38104
13-Apr-21Rs. 4402Rs. 4763Rs. 35216Rs. 38104
12-Apr-21Rs. 4402Rs. 4763Rs. 35216Rs. 38104
11-Apr-21Rs. 4396Rs. 4757Rs. 35168Rs. 38056

 

Gold Price Today

उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था सोना

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। सोने की कीमतों में कमी और आयात शुल्क में कटौती से खुदरा ग्राहकों और आभूषण विक्रेताओं का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। अगस्त 2020 में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था। यह सोने का अब तक का उच्च स्तर है। अब हाजिर बाजार में सोने की कीमत 22 फीसदी तक सस्ता हो चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80nz65

ट्रेंडिंग वीडियो