scriptGold silver price : सोने का दाम छू सकता है आसमान, चांदी के भाव में भी तेजी | gold silver price : today bhopal gold rate and silver rate | Patrika News

Gold silver price : सोने का दाम छू सकता है आसमान, चांदी के भाव में भी तेजी

locationभोपालPublished: Aug 20, 2019 03:14:17 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

gold silver price : केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कमी के चलते दीवाली तक सोना के भाव 40 हजार प्रति दस ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है। इस बार दीपावली 27 अक्तूबर को पड़ रही है। भोपाल में 20 अगस्त को सोना प्रति दस ग्राम 38 हजार 430 था।

gold silver pric

Gold silver price

भोपाल. बढ़ती मांग और केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कमी के चलते दीवाली तक सोना के भाव 40 हजार प्रति दस ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है। इस बार दीपावली 27 अक्तूबर को पड़ रही है। भोपाल में 20 अगस्त को सोना प्रति दस ग्राम 38 हजार 430 था। चादीं के भाव में 100 रुपये की तेजी आयी जिससे चांदी का भाव प्रति किलो 47 हजार 700 रुपये पहुंच गया।

भोपाल सर्राफा बाजार के मुताबिक शेयर बाजारों में अस्थिरता और आर्थिक सुस्ती की आशंका में निवेशकों का सोने की ओर रुझान बढ़ रहा है। बॉन्ड बाजार में भी आर्थिक मंदी की चेतावनी दिख रही है। बड़े देशों के निर्यात में भी गिरावट आ रही है, जो शुभ संकेत नहीं है। लोग इसे मंदी का संकेत मान रहे हैं। सर्राफा व्यापारी नवनीत अग्रवाल का कहना है कि दिवाली तक प्रति दस ग्राम सोना सोना 40 हजार रुपये के पार जा सकता है।

 

सोने का भाव – Gold Rate in Bhopal


Weight__22Ct Gold_______24Ct Gold

1g______Rs. 3,660.00____Rs. 3,843.00
2g______Rs. 7,320.00____Rs. 7,686.00
4g______Rs. 14,640.00___Rs. 15,372.00
8g______Rs. 29,280.00___Rs. 30,744.00
10g_____Rs. 36,600.00___Rs. 38,430.00


चांदी का भाव – Bhopal Silver Price


Weight_________Silver

1 Gram_________INR 47.70
5 Grams________INR 238.50
25 Grams_______INR 1,192.50
50 Grams_______INR 2,385.00
1 Kilogram_____INR 47,700.00

एक्सपर्ट की सलाह

सर्राफा व्यापारी नवनीत अग्रवाल का कहना है कि इस हफ्ते सोने, चांदी के भाव में तेजी के संकेत दे रहे हैं। ये तेजी दीवाली तर रहेगी या मंदी इस पर एक्सपर्ट की राय अलग-अलग है। इसके पहले इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में 1 हजार प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 200 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो