scriptGood news: अब घर पर ही मिलेगा कैश, नहीं जाना पड़ेगा ATM | Good news: bank gives cash delivery facility on home due to lockdown | Patrika News

Good news: अब घर पर ही मिलेगा कैश, नहीं जाना पड़ेगा ATM

locationभोपालPublished: Mar 29, 2020 12:58:12 pm

Submitted by:

Tanvi

अब घर पर ही मिलेगा कैश, नहीं जाना पड़ेगा ATM

Good news: अब घर पर ही मिलेगा कैश, नहीं जाना पड़ेगा ATM

भोपाल/ कोरोना के चलते देश भर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। वहीं मध्यप्रदेश के दो जिलों भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालांकि लोगों को रोजमर्रा के सामान के लिए घर से बाहर जाने की अनुमती दी गई है, लेकिन फिर भी लॉकडाउन से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। ऐसे में जो लोगों को एटीएम से पैसे निकालने में भी परेशानियां आ सकती है। लेकिन इसे लेकर आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है। आपकी परेशानी का हल करने के लिए बैंक आपके घर तक पैसे पहुंचाने की सुविधा दे रहा है।

 

लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने पर रोक होती है। लेकिन एटीएम से कैश निकालने के लिए लॉकडाउन से छूट मिलती है। पर अगर आपके घर से एटीएम बहुत दूर है या फिर आप एटीएम तक जाने में समर्थ नहीं हैं तो बैंक द्वारा लोगों को असु्विधा ना हो इसके लिए बैंक आपके घर कैश पहुंचाएगा। इस सुविधा का लाभ आप थोड़ा शुल्क देकर उठा सकते हैं। आइए जानते हैं सबकुछ…

ये बैंक करेंगे होम डिलीवरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो