scriptपासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, हर दूसरे दिन मिल रहा अपॉइंटमेंट | Good news for passport makers, getting an appointment every other | Patrika News

पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, हर दूसरे दिन मिल रहा अपॉइंटमेंट

locationभोपालPublished: Dec 17, 2020 11:52:05 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– रोजाना 600 स्लॉट – डिस्पेच की पेंडेंसी भी खत्म

passport1.jpg

passport

भोपाल। अगर आप पासपोर्ट (passport) बनवाने जा रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। अब पासपोर्ट के लिए आपको लाइन में लगकर समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। इन दिनों पासपोर्ट के लिए आवेदन ( passport appointment) करने वालों को दूसरे दिन का अपॉइंटमेंट मिल रहा है। रोजाना पासपोर्ट सेवा केंद्र में हर दिन 600 स्लॉट जारी किए जा रहें हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पासपोर्ट के लिए आवेदन कम हो रहे हैं। लोग अभी बाहरी यात्रा से पीछे हट रहे हैं।

passport_3068944_835x547-m.jpg
खाली जा रहे हैं स्लॉट

स्लॉट ज्यादा और लोगों की संख्या कम होने के कारण कई स्लॉट खाली जा रहे हैं। अगर आप भी हाल ही के दिनों में
पासपोर्ट बनवाना चाहता है और आवेदन करना चाहते हैं तो तुरंत कर लें। अभी आपको दूसरे दिन का अपॉइंटमेंट मिल जाएगा। इन दिनों पासपोर्ट डिस्पेच की पेंडेंसी भी खत्म हो गई है।

document_2234961_835x547-m.jpg

इस बारे में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल का कहना है कि जो आवेदक अपने यहां के पीओपीएसके में आवेदन नहीं करना चाहते वे भोपाल के पासपोर्ट सेवा केंद्र में आ सकते हैं। उन्हें भी 600 स्लॉट का फायदा मिल सकता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y4a1g
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो