scriptGood News: शताब्दी, राजधानी और दुरंतो को मिली हरी झंडी, 7 माह से बंद थीं यह ट्रेनें | Good News shatabdi express may run from october railway news | Patrika News

Good News: शताब्दी, राजधानी और दुरंतो को मिली हरी झंडी, 7 माह से बंद थीं यह ट्रेनें

locationभोपालPublished: Oct 08, 2020 03:10:46 pm

Submitted by:

Manish Gite

रेलवे बोर्ड ने हबीबगंज शताब्दी समेत कई राजधानी और दुरंतों ट्रेनों को चलाने को मंजूरी दे दी…।

shatabdi-express_1563431820.jpeg

shatabdi express

 

भोपाल। सात माह से बंद पड़ी कई ट्रेनें शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। नई दिल्ली से हबीबगंज-शताब्दी एक्सप्रेस ( shatabdi express bhopal to delhi ) को भी रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी। इसके अलावा मध्यप्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों के कारण एक बार फिर मध्यप्रदेश की कनेक्टिविटी देश के बाकी हिस्सों से हो जाएगी।

 

सात माह बाद नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शुरू हो रही हैं। मार्च 2020 से सभी ट्रेनें बंद कर दी गई थी। अब धीरे-धीरे ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जा रहा है। कोरोनाकाल में स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई, इसके बाद नियमित ट्रेनें भी शुरू हो रही हैं।

 

बढ़ सकता है किराया

बताया जा रहा है कि शताब्दी में सफर करने वाले यात्रियों को अब 10 फीसदी ज्यादा किराया देना पड़ सकता है, किराए में बढ़ोतरी को लेकर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है, लेकिन चेयरकार श्रेणी में यात्रियों को 870 कीबजाय 960 रुपए देने पड़ सकते हैं। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों को 1610 रुपए किराया देना पड़ सकता है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही किराए बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

 

शताब्दी एक्सप्रेस

 

राजधानी एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को मिली मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो