scriptअगले मुख्य सचिव होंगे एम गोपाल रेड्डी, इसी माह रिटायर होंगे मोहंती | gopal reddy will be the next chief secretary of the madhya pradesh | Patrika News

अगले मुख्य सचिव होंगे एम गोपाल रेड्डी, इसी माह रिटायर होंगे मोहंती

locationभोपालPublished: Mar 03, 2020 02:55:15 pm

Submitted by:

Manish Gite

वर्तमान मुख्य सचिव एसआर मोहंती 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो जाएंगे, एम गोपाल रेड्डी का नाम लगभग फाइनल…।

05.png

m gopal reddy


भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव की तलाश अब पूरी हो गई है। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी ( m gopal reddy ) को नया दायित्व मिलने वाला है। वे अगले मुख्य सचिव ( chief secretary of mp ) होंगे। वर्तमान मुख्य सचिव 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे है। इस पद के लिए कई सीनियर आईएएस अफसरों के नाम आए, लेकिन सभी को दरकिनार करते हुए एक नाम लगभग तय माना जा रहा है।

 

सूत्रों के मुताबिक 1985 बैच के आईएएस अधिकारी गोपाल रेड्डी का नाम लगभग तय हो गया है। पहले उन्हें मंत्रालय में ओएसडी बनाया जाएगा, इसके बाद नए मुख्य सचिव के पद के लिए आर्डर कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि वर्तमान मुख्य सचिव एसआर मोहंती 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वे विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन भी बन सकते हैं। इसके लिए उन्होंने आवेदन भी किया है। गौरतलब है कि 1982 बैच के आईएएस अधिकारी वर्तमान मुख्यसचिव एसआर मोहंती ने 31 दिसंबर 2018 को कार्यभार संभाला था।

 

कौन है गोपाल रेड्डी
-गोपाल रेड्डी हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर मध्यप्रदेश आए हैं। हालांकि प्रदेश में इनसे सीनियर आईएएस अधिकारी भी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की गुड लिस्ट में गोपाल रेड्डी का ही नाम सबसे ऊपर है। रेड्डी छिंदवाड़ा में कलेक्टर भी रह चुके हैं। हालांकि रेड्डी भी सितंबर में रिटायर हो रहे हैं।

 

इनके नाम भी रहे चर्चाओं में
प्रदेश के आईएएस अफसर एपी श्रीवास्तव, इकबाल सिंह बैंस, प्रभांशु कमल, दीपक खांडेकर, राधेश्याम जुलानिया के नाम भी चर्चाओं में रहे। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अपर मुख्य सचिव एपी श्रीवास्तव का नाम रेस से बाहर होने के बाद वे चार माह की लंबी छुट्टी पर निकल गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो