तीसरे जन्मदिन पर मिली सुनने की शक्ति, सर्जरी के बाद बच्चे भी केक काटा गया
भोपालPublished: Apr 22, 2023 07:52:42 pm
- बाल श्रवण योजना से साढ़े छह लाख का कॉक्लियर इंप्लांट हुआ मुफ्त
भोपाल. सुनने में अक्षम बच्चे को तीसरे जन्मदिन पर तोहफे के रूप में सुनने की शक्ति मिली है। रायसेन जिले के बच्चे लाव्यांश कुशवाह के साथ यह संयोग हुआ है। इस मौके पर भोपाल के दिव्य एडवांस्ड ईएनटी क्लिनिक में कॉक्लियर इंप्लांट की सफल सर्जरी के बाद बच्चे का केक भी काटा गया।