भोपाल

वित्तीय धोखाधड़ी पर सरकार एलर्ट, मामलों पर नजर अब सुझाव भी मांगे

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में ठगी के ज्यादा मामले

भोपालOct 26, 2021 / 11:20 am

दीपेश अवस्थी

भोपाल। वित्तीय लेनदेन के मामले में सरकार एलर्ट हुई है। इसका एक कारण यह भी है कि वित्तीय लेने में धोखाधड़ी होना है। चिटफंड कंपनियों, बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं एवं अशासकीय संगठनों आदि से संबंधित धोखाधड़ी, सूदखोरी से संबंधित अपराध भी बढ़ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा मध्यम और गरीब वर्ग प्रभावित है जो चिटफंड और सूदखोरों से सबसे ज्यादा परेशान है। हालांकि दोषियों पर सजा का प्रावधान है, इसके बावजूद भी मामलों में कमी नहीं आना चिंतनीय है।
अब सरकार ने लोगों से भी आग्रह किया है कि वे सजग रहें। वित्तीय लेने देन में सावधानी बरतें। वहीं इन मामलों में सुझाव भी मांगे गए हैं। जिससे ऐसे धोखाधड़ी कम हो सके। सुझाव के साथ इसे रोकने के उपाय भी बता सकते हैं। राज्य सरकार ने अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म माय जीओवी डॉट इन के माध्यम से आमजन से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए 31 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रयास यही है कि अधिक से अधिक लोग अपने अनुभव सांझा करें, सुझाव और जानकारी दें।

Home / Bhopal / वित्तीय धोखाधड़ी पर सरकार एलर्ट, मामलों पर नजर अब सुझाव भी मांगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.