scriptgovernment employ news bhopal | बिना धन के मनी तीन हजार से ज्यादा शिक्षकों की धनतेरस, नहीं मिला वेतन | Patrika News

बिना धन के मनी तीन हजार से ज्यादा शिक्षकों की धनतेरस, नहीं मिला वेतन

locationभोपालPublished: Nov 02, 2021 11:25:37 pm

Submitted by:

praveen malviya

- इस माह वेतन के साथ बढ़ा हुआ डीए और एरियर मिलना था, लेकिन फंदा ब्लॉक के शिक्षकों को वेतन तक नहीं मिला

- मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने दर्ज कराया विरोध, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

Police arrested the accused of robbery in bullion shop
Police arrested the accused of robbery in bullion shop
भोपाल. फंदा ब्लॉक की प्राथमिक शालाओं में पदस्थ तीन हजार से अधिक शिक्षकों की धनतेरस बिना धन की मनी। इन शिक्षकों को धनतेरस तक वेतन नहीं मिल सका है। खास बात यह है कि इस महीने वेतन के साथ बढ़ा हुआ डीए और एरियर भी मिलना था, लेकिन ऐसा होना तो दूर वेतन ही नहीं मिला।
मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने बताया कि भोपाल जिले के फंदा ब्लॉक के प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को दो नवम्बर तक न तो वेतन और न ही एरियर की राशि ही प्राप्त हुई है। भोपाल के शिक्षकों की धनतेरस मंगलवार को बिना वेतन के ही मनाई गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.