scriptमहंगाई भत्ता न देकर तीन महीने में सरकार ने बचाए कर्मचारियों के हक के 1680 करोड़ | government employ wating for DA | Patrika News

महंगाई भत्ता न देकर तीन महीने में सरकार ने बचाए कर्मचारियों के हक के 1680 करोड़

locationभोपालPublished: Oct 02, 2021 12:18:23 am

Submitted by:

praveen malviya

– कर्मचारियों को कम मिल रहा 2480 से 32 हजार 368 रुपए तक कम वेतन
– पाई-पाई देने की घोषणा लेकिन लेकिन आज पाई पाई के लिए मोहताज है कर्मचारी
– मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने की महंगाई भत्ते की मांग

महंगाई भत्ता न देकर तीन महीने में सरकार ने बचाए कर्मचारियों के हक के 1680 करोड़

महंगाई भत्ता न देकर तीन महीने में सरकार ने बचाए कर्मचारियों के हक के 1680 करोड़

भोपाल. केंद्र सरकार सहित कई राज्यों की सरकार ने अपने कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से 28 फीसदी महंगाई भत्ता प्रदान कर दिया है वहीं मध्यप्रदेश शासन में कार्यरत लाखों कर्मचारियों को जुलाई 2019 से 12 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। यह मांग मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सरकार से की है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई मौकों पर कहा है कि, कोरोना काल में शासन का सहयोग किया लेकिन जब केंद्र सरकार व अन्य राज्य अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे रहे हैं तो मध्यप्रदेश शासन को भी 16 फीसदी महंगाई भत्ता अविलंब प्रदान करना चाहिए। गैस पेट्रोल तेल दाल अनाज सभी चीज महंगी हो रही हैं इसके बावजूद भी महंगाई का सामना करने के लिए कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा। सरकार ने तीन महीने में केंद्र के समान महंगाई भत्ता ना देकर लगभग 1680 करोड़ रुपए बचाए हैं।
महंगाई भत्ता ना मिलने से इतना नुकसान

कर्मचारी वर्ग- नुकसान प्रति माह
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी- 2480 से 4640.

तृतीय श्रेणी कर्मचारी- 3120 से 11216.
द्वितीय श्रेणी अधिकारी- 8976 से 18080.

प्रथम श्रेणी अधिकारी – 19696 से 32368.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो