भोपाल

कोरोना नियंत्रण में नाकाम सरकार

सीएम को अपने संदेश में कोरोना से मौतों पर मांगनी थी माफी : कमलनाथ

भोपालApr 26, 2021 / 05:20 pm

Arun Tiwari

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनता के नाम दिए गए संदेश पर कहा कि बेहतर होता कि मुख्यमंत्री शिवराज जी कोरोना की रोकथाम और तैयारियों में अपनी सरकार की नाकामी के कारण हो रही दुखद मौतों पर जनता से माफी मांगते। कमलनाथ ने कहा कि बड़ा ही शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री ऑक्सीजन की आपूर्ति से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति को लेकर आज इतने दिनों बाद भी हर संभव प्रयास करने की बात कह रहे हैं। जब यह बात सामने आ चुकी थी कि कोरोना के इलाज में ऑक्सीजन बेहद आवश्यक है तो फिर उसकी आपूर्ति बढ़ाने और उसके उत्पादन को लेकर शिवराज सरकार ने कोई गंभीर कदम क्यों नहीं उठाये। पिछले दो सप्ताह से मुख्यमंत्री और तमाम जिम्मेदार ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर प्रदेश की जनता को झूठे आंकड़े परोस रहे है। आज स्थिति पहले से भी बदतर हो चुकी है।
मुख्यमंत्री पॉजिटिविटी रेट और रिकवरी रेट की बात तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें वास्तविक सच्चाई जानना है तो प्रदेश भर के मुक्तिधामों में रोजाना होने वाले अंतिम संस्कार के वास्तविक आंकड़े उठाकर देख लेना चाहिये। मुख्यमंत्री को जनता के सामने सच स्वीकार करना चाहिए था। आज भी प्रदेश की जनता इलाज के लिए ,बेड के लिए दर-दर भटक रही है ,खुद परिजन मरीज के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए दर-दर भटक रहे हैं ,घंटों लाइनो में लगे हैं , लोग अस्पताल के बाहर बेड के इंतजार में अस्पतालों की दहलीज पर दम तोड़ रहे हैं ,ऑक्सीजन की कमी से प्रतिदिन प्रदेश में मौतें हो रही है।

Home / Bhopal / कोरोना नियंत्रण में नाकाम सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.