भोपालPublished: Mar 30, 2023 03:48:31 pm
Subodh Tripathi
प्रदेश सरकार ने किसानों को रामनवमी पर बड़ा तोहफा दिया है, जिसके आदेश भी तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए हैं.
भोपाल. प्रदेश सरकार ने किसानों को रामनवमी पर बड़ा तोहफा दिया है, जिसके आदेश भी तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए हैं, जिसका फायदा उन किसानों को मिलेगा जो चने की खेती करते हैं, दरअसल सरकार ने चने की खरीदी की लिमिट बढ़ा दी है, ऐसे में एक ही दिन में किसान 40 क्विंटल तक चना बेच सकेगा।