scriptभाजपा विधायक ने अरबों रुपए की सरकारी जमीन कराई अपने नाम | government land ragistry bjp mla | Patrika News

भाजपा विधायक ने अरबों रुपए की सरकारी जमीन कराई अपने नाम

locationभोपालPublished: Sep 16, 2018 07:41:15 pm

Submitted by:

harish divekar

नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने निवाड़ी विधायक अनिल जैन पर लगाए आरोप, जमीन घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

election 2018

bjp election

भगवान राम की नगरी ओरछा में अरबों रूपए की सरकारी जमीन को औने – पौने दाम पर भाजपा विधायक ने अपने नाम करवा ली। यह गंभीर आरोप नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने निवाडी विधायक अनिल जैन पर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने पटवारी—तहसीलदार से सांठ—गांठ करके अपने नाम सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करवाई है। उन्होंने पूरे जमीन घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि फर्जी रजिस्ट्री करने और करवाने वाले लोग जेल जाएं।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि ओरछा भगवान राम के मंदिर होने के कारण धार्मिक तथा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नगरी है। भाजपा नेताओं के भूमि प्रेम ने इस नगरी में भ्रष्टाचार के साथ ही धोखाधड़ी कर अरबों रूपए की जमीन कम कीमत पर अपने नाम पर करवा ली। सिंह ने कहा कि खसरा नंबर 574/2 और खसरा नंबर 249/2 की जमीन के प्लाट काटकर बेंचे गए हैं। यह भूमि भू-अभिलेख की बेवसाइट पर सरकारी जमीन के रूप में दर्ज है।
सिंह ने कहा कि भाजपा विधायक अनिल जैन ने ओरछा बायपास पर अपनी पत्नी श्रीमति निरंजना जैन निवासी सब्जी मंडी निवाड़ी के नाम खसरा नंबर 574/2 में 4800 और 5000 वर्ग फीट के दो प्लाट की रजिस्ट्री करवाई है। इसी तरह विधायक के साथी कमलापत राय की पत्नी रजनी राय के नाम इसी खसरा नंबर पर 574/2 में 2500-2500 वर्ग फीट के दो प्लाट की रजिस्ट्री हुई है। विधायक प्रतिनिधि रहे अरविंद उर्फ मनु चैबे की पत्नी श्रीमति दीपमाला चैबे के नाम 5000 वर्ग फीट का प्लाट खरीदा है। खसरा नंबर 249/2 में लगभग साढ़े सत्रह हजार वर्गफीट जमीन की रजिस्ट्री हुई। जो भाजपा से जुड़े लोगों ने फर्जी तरीके से करवाई है। यह दोनों खसरा नंबर राजस्व रिकॉर्ड में सरकारी भूमि के रूप में दर्ज हैं।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में खासतौर से धार्मिक और पर्यटन महत्व के नगरों में भाजपा के लोग अरबों रूपयों की सरकारी जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा रहे हैं। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन आंख बंद करके बैठा है क्योंकि भाजपा के इन नेताओं को शिवराज सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो