scriptबनास में पानी की निकासी जारी | Banas in the water drainage | Patrika News

बनास में पानी की निकासी जारी

locationभोपालPublished: Sep 11, 2016 09:50:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

राजमहल. जलग्रहण क्षेत्र से पानी की आवक जारी रहने के साथ ही बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 होने से बनास नदी में पानी की निकासी भी कम-ज्यादा की जा रही है।

tonk

शनिवार को बांध के दो गेट खोलकर 9 हजार 15 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी, जिसे रात 10.30 बजे तक एक गेट बंद करके एक गेट से 6 हजार 10 क्यूसेक कर दी गई।

राजमहल. जलग्रहण क्षेत्र से पानी की आवक जारी रहने के साथ ही बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 होने से बनास नदी में पानी की निकासी भी कम-ज्यादा की जा रही है। 

कंट्रोल रूम के अनुसार शनिवार को बांध के दो गेट खोलकर 9 हजार 15 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी,
 जिसे रात 10.30 बजे तक एक गेट बंद करके एक गेट से 6 हजार 10 क्यूसेक कर दी गई।

 जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 1.70, खारी नदी का 0.10 मीटर व पंडेर पुलिया का गेज 0.30 मीटर चल रहा है।
 बांध से अब तक कुल 126.260 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है। तीन दिन में एक इंच पानी बीसलपुर बांध की दायीं मुख्य नहर से चंदलाई बांध के लिए छोड़ दिया गया है।
 उल्लेखनीय है कि चंदलाई बांध को भरने के लिए गत मंगलवार से 100 क्यूसेक पानी की निकासी दायीं मुख्य नहर में की जा रही है।

 ये पानी तीन दिन से बांध में पहुंच रहा है, लेकिन निकासी की मात्रा कम होने से बांध में महज एक इंच पानी की बढ़ोतरी हुई है। 
जबकि 9 फीट की भराव क्षमता वाले चंदलाई बांध में 5 फीट 2 इंच पानी पहले से ही था। वहीं रविवार सुबह बांध का गेज 5 फीट 3 इंच दर्ज किया गया है।

 नहर से अब तक लगभग 30 एमसीएफटी पानी की निकासी की जा चुकी है। बांध परियोजना अभियंताओं के अनुसार अधिकांश पानी क्षतिग्रस्त नहरों, 
वाष्पीकरण व चंदलाई से पहले अरनिया माल के तालाब में डालने से बांध में पानी की बढ़ोतरी कम हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो