समिति से प्राप्त सुझावों और अनुशंसाओं पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विचार—विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए - शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक व माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के दौरान दस्तावेज सत्यापन में कुछ प्रकरण अमान्य किए गए थे। इसके बाद चयनित और वेटिंग उम्मीदवार से प्राप्त आवेदन के निराकरण के लिए समिति बनाई गई थी। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि समिति से प्राप्त सुझावों और अनुशंसाओं पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विचार—विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
एक सत्र में डिस्टेंस और रेगुलर दो डिग्रियां करने वाले कैंडिडेट्स होंगे मान्य- विभाग के निर्णय में शिक्षक भर्ती में एक सत्र में दो डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी अब मान्य किए गए हैं। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने अब को-सब्जेक्ट में पीजी योग्यता इस शर्त के साथ मान्य कर दी है कि संबंधित द्वारा स्नातक स्तर पर विज्ञापित मूल विषय में योग्यता अर्जित की गई हो। इसके साथ ही परीक्षा में एटीकेटी यानि पिछली परीक्षा में पेपर बैक के कारण एक सत्र में दो नियमित डिग्रियां प्राप्त करने की बात भी सामने आई। ऐसे प्रकरणों में भी उम्मीदवारी मान्य की गई है यदि एटीकेटी की मार्कशीट में अंकित सत्र/वर्ष के कारण हो रही है।