scriptछोटे व्यापारियों को 1.6 लाख मिलेगा कर्ज, सरकार देगी सब्सीडी | government will give subside | Patrika News

छोटे व्यापारियों को 1.6 लाख मिलेगा कर्ज, सरकार देगी सब्सीडी

locationभोपालPublished: Aug 26, 2018 08:10:29 am

छोटे व्यापारियों को 1.6 लाख मिलेगा कर्ज, सरकार देगी सब्सीडी, मुख्यमंत्री ने शहरी हितग्राही सम्मेलन में की घोषणा

Monitoring Committee for Sambalal Scheme constituted

Monitoring Committee for Sambalal Scheme constituted

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लघु व्यापारियों को प्राकृतिक आपदा में मिलने वाली क्षतिपूर्ति की अधिकतम राशि 16 हजार रूपये को बढ़ाकर एक लाख रूपये किया जायेगा। हाथठेला चालकों के लिये नगरों में स्थान भी चिन्हांकित होंगे। इस वर्ष सरकार की गारंटी पर बैंकों द्वारा मुख्यमंत्री स्व-रोजगार, आर्थिक कल्याण और मुद्रा बैंक योजनाओं में एक लाख 60 हजार लघु व्यापारियों को ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा।
ऋण राशि का 15 प्रतिशत अनुदान और 5 प्रतिशत ब्याज भी सरकार द्वारा दिया जायेगा। चौहान शहरी हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने होशंगाबाद, विदिशा, देवास, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर के हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने भोपाल के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा गरीबों को सरकार सस्ता अनाज, नि:शुल्क इलाज, शिक्षा, फ्लेट रेट पर बिजली, बकाया बिलों की माफी, रहने के लिये पक्के मकान, प्रसव पूर्व और प्रसव बाद सहायता, आकस्मिक मृत्यु और अंत्येष्टि के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो