scriptGovernor Mangubhai Patel approved the supplementary budget | सड़कों के लिए पीडब्लूडी को 1761 करोड़, सप्लीमेंट्री बजट को मिली हरी झंडी | Patrika News

सड़कों के लिए पीडब्लूडी को 1761 करोड़, सप्लीमेंट्री बजट को मिली हरी झंडी

locationभोपालPublished: Jan 01, 2023 12:40:28 pm

Submitted by:

deepak deewan

16306 करोड़ के सप्लीमेंट्री बजट को मिली हरी झंडी, विकास कार्यों के लिए सबसे ज्यादा राशि

highway_1_jan.png
16306 करोड़ के सप्लीमेंट्री बजट को मिली हरी झंडी

भोपाल. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राज्य के सप्लीमेंट्री बजट को हरी झंडी दे दी। यह बजट 16306 करोड़ रुपए का है। हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार ने खर्चे के लिए यह राशि मांगी थी। इनमें से ज्यादातर राशि विकास कार्यों के लिए है। राज्यपाल की हरी झंडी मिलने के बाद राज्य में विकास कार्यों में तेजी आएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.