scriptGovernor's big instructions to Universities | राज्यपाल के निर्देश- विद्यार्थियों को डिग्री के लिए अलग से आवेदन की व्यवस्था खत्म करें विश्वविद्यालय | Patrika News

राज्यपाल के निर्देश- विद्यार्थियों को डिग्री के लिए अलग से आवेदन की व्यवस्था खत्म करें विश्वविद्यालय

locationभोपालPublished: Mar 17, 2023 09:42:03 pm

- 30 जून तक हर हाल में घोषित हों परीक्षा परिणाम

chancellor_mangubhai_patel.jpg

भोपाल। विश्वविद्यालय अब विद्यार्थियों को डिग्री के लिए अलग से आवेदन और फीस की व्यवस्था समाप्त करें। उन्हें अंकसूची के साथ ही डिग्री देने की व्यवस्था हो। विद्यार्थियों को इसकी सूचना मोबाइल नंबर और ई-मेल पर दी जाए। डिग्री को उनके डीजी लॉकर में भी डाल दिया जाए। ये निर्देश राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शुक्रवार को राजभवन में आयोजित शासकीय विद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में दिए। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस केसी गुप्ता, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.