scriptGrand launch of Patrika Property Propex in Bittan Market | बिट्टन मार्केट में पत्रिका प्रॉपर्टी प्रोपेक्स का भव्य शुभारंभ | Patrika News

बिट्टन मार्केट में पत्रिका प्रॉपर्टी प्रोपेक्स का भव्य शुभारंभ

locationभोपालPublished: Oct 14, 2023 01:06:42 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

बहुप्रतीक्षित पत्रिका का चार दिवसीय प्रॉपर्टी प्रोपेक्स बिट्टन मार्केट में शुरू हो गया है। राजधानी में अपने आवास की चाहत रखने वालों को इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी। पत्रिका प्रॉपर्टी प्रोपेक्स का आयोजन खास त्योहारी सीजन के पूर्व किया गया है।

patrika.jpg
भोपाल. बहुप्रतीक्षित पत्रिका का चार दिवसीय प्रॉपर्टी प्रोपेक्स बिट्टन मार्केट में शुरू हो गया है। राजधानी में अपने आवास की चाहत रखने वालों को इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी। पत्रिका प्रॉपर्टी प्रोपेक्स का आयोजन खास त्योहारी सीजन के पूर्व किया गया है। ताकि नवरात्र, दशहरा पर्व पर शहरवासी अपने आशियाना में गृह प्रवेश कर सकें। पहले ही दिन प्रापर्टी फेयर में निवेशकों और ग्राहकों ने प्लॉट, डुप्लेक्स, शॉप्स और विला आदि के बारे में इन्क्वायरी की। देर रात तक विभिन्न स्टॉल्स पर भीड़ जुटी रही।
प्रापर्टी फेयर का उद्घाटन शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर आशीष ने विधि-विधान के साथ किया। इस अवसर पर सेज ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर करण खुराना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पत्रिका के CEO MP-CG बीआर सिंह, स्थानीय संपादक महेंद्र प्रताप सिंह और कॉमर्शियल हेड मार्केटिंग अहमद जमाल काजमी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रॉपर्टी फेयर के दौरान डेवलपर्स ने न केवल यहां डिस्प्ले हो रही प्रॉपर्टी के रेट कम किए हैं बल्कि आकर्षक छूट और ऑफर्स का लाभ भी दिया जा रहा है।
स्टॉलों पर जुट रही भीड़
एक ही छत के नीचे सभी तरह की प्रॉपर्टी जैसे डुप्लेक्स, प्लॉट, विलाज, फार्म हाउस सहित शॉप्स,ऑफिसेस जैसी कमर्शियल प्रॉपर्टी भी उपलब्ध होने से शहरवासियों को कहीं परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रापर्टी फेयर में डोम के नीचे लगे स्टॉलों पर आराम से बैठकर प्रॉपर्टी की लोकेशन, कीमत आदि की पूछपरख और बुकिंग कर रहे हैं।
2 से 4 लाख तक की छूट
एक्सपो स्थल पर डेवलपर्स की तरफ से कई आकर्षक ऑफर्स और छूट की पहल की गई है। जिसमें 2 से 4 लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट भी शामिल है। इसके अलावा साइट विजिट करने वाले ग्राहकों को प्रॉपर्टी देखने का अवसर भी दिया जा रहा है। डेवलपर्स अपने स्वयं के वाहनों से ग्राहकों को प्रॉपर्टी स्थल पर लेकर जा रहे हैं।

पत्रिका का यह आयोजन बढिय़ा है। इस तरह के आयोजनों से मकान या प्रापर्टी खरीदने वालों को एक ही जगह पर प्रापर्टी के संबंध पूरी जानकारी मिल जाती है।
आशीष सिंह, कलेक्टर, भोपाल
................
सेज ग्रुप की इच्छा शहर को अच्छी रिहायश देने की है। शहर के सुनियोजित विकास से ही समग्र विकास होता है। सेज ग्रुप के पास विभिन्न लोकेशनंस में अच्छी प्रापर्टी उपलब्ध हैं। आकर्षक छूट का लोगों को फायदा उठाना चाहिए।
करण खुराना, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सेज ग्रुप
........................

्रत्योहारों के पूर्व पत्रिका के प्रॉपर्टी फेयर से शहरवासियों को अपनी मनपसंद प्रॉपर्टी खरीदने का अच्छा अवसर मिलेगा। इस साल प्रॉपर्टी की कीमतें काफी कम हैं। इसका फायदा लोगों को उठाना चाहिए। पत्रिका प्रॉपर्टी फेयर में स्वदेश ग्रुप में प्रॉपर्टी बुक कराने पर चार लाख रुपए तक की विशेष छूट दी जा रही है।
नमन अग्रवाल, डायरेक्टर, स्वदेश ग्रुप
................
सुंदर और टिकाऊ मकान लेने का यह बेहतर मौका है। अच्छी लोकेशन की प्रॉपर्टी उपलब्ध हैं। अयोध्या बायपास, कोलुआ कलां और गोविंदपुरा आदि में तेजी से विकास हो रहा है। प्रॉपटी मेले में प्रॉपर्टी बुक करने पर 2 लाख रुपए का कैश बैक ऑफर दिया जा रहा है।
आनंद कौरी, एमडी सिग्मा कॉलोनाइजर
.................
पत्रिका प्रोपेक्स के मैन स्पांसर- अग्रवाल कंस्ट्रक्शन द सेज ग्रुप।
पावर्ड वाय- मधुवन ग्रुप एवं आशिमा डेवलपर्स।
स्ट्रैंथ पार्टनर- बंसल टीएमटी सरिया।
एसोसिएट स्पांसर- सीआई बिल्डर, अमलताश इंडिया प्रा. लि., स्वदेश ग्रुप, भोजपाल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, ब्रिटिश पार्क, सिगमा कॉलोनाइजर्स।
पार्टिसिपेट पार्टनर- स्टर्लिंग बालाजी, एलीगेंट बिजनेस स्क्वायर, हर्षिता स्मार्ट सिटी, लेकलैंड बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, अरजनिया बिल्डर्स, आरआर ग्रुप, अर्थ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, रीगल होम्स, डीके कंस्ट्रक्शन, कल्पधाम।
बैंक पार्टनर- भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं पंजाब नेशनल बैंक।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.