scriptकिसानों पर आई बड़ी आफत, चंद मिनिटों में फसल हो रही चौपट | Grasshopper team attacked several hectares of crop in Madhya Pradesh | Patrika News

किसानों पर आई बड़ी आफत, चंद मिनिटों में फसल हो रही चौपट

locationभोपालPublished: Jun 02, 2020 04:23:40 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

एमपी में बढ़ रहा टिड्डी दल का तांडव, टिड्डी दल फसलों को कर रहा चौपट, रोजाना नए इलाको में दे रहा दस्तक

किसानों पर आई बड़ी आफत, चंद मिनिटों में फसल हो रही चौपट

किसानों पर आई बड़ी आफत, चंद मिनिटों में फसल हो रही चौपट

विदिशा. मध्यप्रदेश में अन्नदाता पर एक और बड़ा संकट आ गया है..संकट भी ऐसा है कि जिसे टालने में प्रशासन के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं..रोजाना बढ़ रहा ये संकट अब तक कई किसानों को तबाह कर चुका है और आगे भी न जाने कितने किसानों की सैकड़ों हजारों हेक्टेयर की फसल को चौपट करेगा..टिड्डी दल के रूप में ये आफत किसानों पर लगातार आ रही है..प्रदेश के कई जिलों में फसलों को बर्बाद करने के बाद अब ये टिड्डी दल विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में पहुंच गया है…आसमान में उड़ता ये टिड्डी दल तहसील के करीब आधा दर्जन गांवों में दस्तक दे चुका है और सैकड़ों हेक्टेयर की फसलों को बर्बाद कर चुका है..मुश्किल ये है कि प्रशासन और किसानों ने अपने स्तर पर इस टिड्डी दल को भगाने के प्रयास भी किए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला और जिस जिस खेत से होकर ये टिड्डी दल गुजरा उनकी फसल पूरी तरह से चौपट हो गई ।
किसानों पर आई बड़ी आफत, चंद मिनिटों में फसल हो रही चौपट
चंद मिनिटों में फसल साफ
टिड्डी दल का प्रकोप कितना घातक है इसका अंदेशा इससे ही लगाया जा सकता है कि टिड्डी दल चंद मिनिटों में ही खेत की फसल को चौपट कर देता है और जहां से भी गुजरता है वहां रह जाते हैं तो सिर्फ और सिर्फ बर्बादी के निशान..टिड्डी दल से कैसा निपटा जाए ये सवाल अब भी कृषि वैज्ञानिकों और प्रशासनिक अमले के लिए अनसुलझा ही है…तमाम प्रयासों के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी खेतों की फसलों को बचाने में नाकामयाब ही नजर आए हैं…किसान भी शोर कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते हैं लेकिन वो भी कारगर नहीं हो रहा है ।
तेजी से बढ़ रहा टिड्डी दल
मध्यप्रदेश में टिड्डी दल का प्रकोप तेजी से बढ़ा है…राजस्थान से प्रदेश में दस्तक देने के साथ ही टिड्डी दल ने मालवा-निमाड़ को अपना निशाना बनाया और वहां कई जिलों में जमकर तबाही मचाई..अब ये टिड्डी दल तेजी से दूसरे जिलों में पहुंच रहा है जिससे किसानों और प्रशासन दोनों की ही चिंता बढ़ गई है..
प्रशासन ने की तैयारी
अलग अलग जिलों में टिड्डी दल के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन ने तैयारियां भी की हैं..फायर बिग्रेड की गाड़ियों में कीटनाशक भरकर टिड्डी दल को नष्ट करने के प्रयास हो रहे हैं..किसान भी अपने स्तर पर टिड्डी दल को भगाने में जुटे हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो