भोपालPublished: Mar 09, 2023 08:35:18 pm
दीपेश तिवारी
-चीता इंट्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत 20 करोड़ का रखा गया फंड
भोपाल। कूनो नेशनल पार्क के बाद अब गांधीसागर अभयारण्य चीतों का नया घर होगा। 368.62 वर्ग किमी में फैले इस अभयारण्य को चीतों के अनुकूल बनाने के लिए इस साल कई काम किए जाएंगे। चीता इंट्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत 20 करोड़ का फंड रखा गया है। इससे यहां नए घास के मैदान बनेंगे तो सुरक्षा के लिए फेंसिंग भी की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि अगले दो साल में चीतों को यहां बसाया जा सकता है।