भोपाल. देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही ऐसे कई प्रकरण सामने आ रहे हैं जिससे यह साफ होता है कि जनस्वास्थ्य के प्रति लोग जरा भी गंभीर नहीं हैं. शहर में पेयजल सप्लायर से लेकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा लापरवाही कर आम नागरिकों को जहर परोसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।